A2Z सभी खबर सभी जिले की

पटवारी संघ ने सौंपा ज्ञापन

वेब जीआईएस 2.0 पोर्टल के कारण किसी भी पटवारी पर अनुचित कार्यवाही की जाती है तो प्रांतीय पटवारी संघ प्रदेश व्यापी करेगा आंदोलन


रिपोर्टर:दिलीप कुमरावत MobNo9179977597

मनावर। जिला धार।। आनलाइन वेब जीआईएस 2.0 पोर्टल में आ रही व्यावहारिक समस्याओं को लेकर मनावर पटवारी संघ ने मुख्यमंत्री, राजस्व मंत्री और जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन एसडीएम तहसीलदार के धार होने के कारण एसडीएम रीडर भारत मुकाती को सौंपा। पटवारी संघ ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि प्रांतीय पटवारी संघ भोपाल के माध्यम से पहले भी पोर्टल की तकनीकी विसंगतियों को लेकर राजस्व मंत्री और आयुक्त भू संसाधन प्रबंधन को अवगत कराया गया था। लेकिन अभी तक समाधान नहीं होने से पटवारियों को कार्य संपादन में कठिनाई हो रही है और किसान परेशान होकर सीएम हेल्पलाइन में शिकायत कर रहे हैं। संघ ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि भू राजस्व संहिता और भू अभिलेख नियमावली के अनुसार पटवारियों को मुख्य कार्य भू-अभिलेखों का संधारण करना है। किसी भी संशोधन की जानकारी संबंधित पटवारी को होनी चाहिए। इसलिए साफ्टवेयर में बदलाव से पहले पटवारियों का अभिमत होना आवश्यक है और समस्याओं का समाधान कर ही संशोधन किए जाये। ज्ञापन में वेब जीआईएस 2.0 पोर्टल की खामियों को बिंदुवार दर्ज कर सुधार की मांग की गई। ज्ञापन में कहा कि वेब जीआईएस 2.0 पोर्टल की व्यवहारिक एवं तकनीकी समस्याओं के कारण किसी भी पटवारी पर अनुचित कार्यवाही की जाती है तो प्रांतीय पटवारी संघ प्रदेश व्यापी आंदोलन करने को बाध्य होगा। इस दौरान संघ के भालचंद कानूनगो, मेहताब मंडलोई, सरोज बघेल, मंगती अलावा, छतरसिंह बामनिया, बजेसिंह मोरी सहित पटवारी संघ के पदधिकारी और बड़ी संख्या में पटवारीगण मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!