
कटनी: जिले में पहली बार एक बांग्लादेशी घुसपैठिए को पकड़ा गया है, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. यह नाबालिग करीब एक महीने से शहर की गलियों में घूम रहा था और रेलवे स्टेशन पर सोकर गुज़ारा कर रहा था. पुलिस ने उसे सर्चिंग अभियान के दौरान रेलवे स्टेशन से हिरासत में लिया. सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद उसे बांग्लादेश की सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) को सौंप दिया गया है.
पैसे कमाने के लालच में आया भारतपुलिस की पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि वह गाजीपुर, ढाका (बांग्लादेश) का रहने वाला है. उसने खुलासा किया कि उसके एक दोस्त ने उसे भारत में ₹40,000 कमाने का लालच दिया था. इसी लालच में वह अपने एक साथी के साथ सीमा पार कर अवैध रूप से भारत में घुस गया. भारत आने के बाद उसने 9 महीने तक कोलकाता में काम किया, जिसके बाद वह कटनी पहुँचा. पिछले एक महीने से वह कटनी रेलवे स्टेशन पर भीख मांगकर गुज़ारा कर रहा था.
BSF को चकमा देकर किया था प्रवेश
पुलिस के अनुसार, लगभग 15-16 साल के दो नाबालिगों ने BSF को चकमा देकर अवैध रूप से भारत में प्रवेश किया था. इनमें से एक युवक वापस लौट गया, जबकि दूसरा विभिन्न शहरों में घूमते हुए कटनी तक पहुँच गया.
पुलिस ने ऐसे की कार्रवाई
कटनी पुलिस ने सर्चिंग के दौरान इस नाबालिग को रेलवे स्टेशन से पकड़ा. उसके पास से कोई भी पहचान संबंधी दस्तावेज़ नहीं मिले. पुलिस ने उसे एक होल्डिंग सेंटर में रखा और इस मामले की जानकारी पुलिस मुख्यालय भोपाल और विदेश मंत्रालय को दी. इसके बाद, एक विशेष टीम इस नाबालिग को लेकर पश्चिम बंगाल के सीमानगर पोस्ट, ज़िला नदिया पहुँची, जहाँ उसे 32वीं BSF बटालियन को सौंप दिया गया.
रहें सतर्क: कहीं आपके आसपास तो नहीं कोई घुसपैठिया?
इस घटना के बाद ऐसी आशंका जताई जा रही है कि कटनी और अन्य शहरों में भी कई और घुसपैठिए सक्रिय हो सकते हैं. पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि अगर उन्हें कोई संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति दिखाई दे, तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें.
पुलिस अधीक्षक का बयान
इस मामले पर पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने बताया, “कटनी पुलिस अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी और रोहिंग्या नागरिकों की लगातार तलाशी कर रही है. पकड़े गए नाबालिग को नियमानुसार बांग्लादेश की सीमा में BSF को सौंप दिया गया है.”