गया पुलिस की त्वरित कार्रवाई, प्राथमिकी दर्ज होने के 1 घंटे के अंदर अनु जाती/अनु जन जाति कांड के 8 आरोपी को किया गया गिरफ्तार।

दिनांक 05/06/2024 को वादिनी के द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया की जब ये अपने घर में पानी घुसने से रोकने के लिए घर के सामने मिट्टी का दीवार से घेर रहे थे तो अचानक शिवेंद्र कुमार अपने सहयोगियों के साथ आकर जाती सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए गाली गलौज देने लगा। मना करने पर गलत नीयत से पकड़कर लाठी डंडा से मारपीट करने लगा बीच बचाव करने जब इनके पति आए गड़ाशे से बार कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया।
इस संबंध में टेकारी थाना कांड संख्या 241/24 दिनांक 05/06/2024 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
थाना अध्यच्छ टेकारी थाना द्वारा प्राथमिकी दर्ज होने के 1 घंटे के अंदर इस कांड की 08 प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर अग्रतर करवाई की जा रही है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता इस प्रकार है।
1-शिवेंद्र कुमार पिता स्व इंद्रदेव मिश्रा
2-आनंद भारद्वाज पिता वीरेंद्र मिश्रा
3-मनोज कुमार पिता बलिराम मिश्रा
4-रविराज मिश्रा पिता दामोदर मिश्रा
5-दामोदर मिश्रा पिता राम अवतार मिश्रा
6-आलोक भारद्वाज पिता शिवेंद्र मिश्रा
7-आलोक भारद्वाज पिता शिवेंद्र मिश्रा
8-बलिराम मिश्रा पिता बगीचा मिश्रा
ये सभी सा चिरेली थाना टेकारी जिला गया के है।
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीजन हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज