
कटेहरी (अंबेडकरनगर)। भूसा बनाने के दौरान निकली चिंगारी से एक किसान की करीब ढाई बीघा गेहूं की फसल जलाकर राख हो गई। फायरब्रिगेड कर्मियों व ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। घटना से किसान को करीब 70 हजार रुपये का नुकसान हुआ। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के सीहमई निवासी दिवाकर तिवारी का श्यामगंज में खेत है। वह बृहस्पतिवार को खेत में मशीन से भूसा बनवा रहे थे। इसी बीच मशीन से अचानक निकली चिंगारी से बगल में स्थित रवींद्र वर्मा के गेहूं की फसल में आग लग गई। देखते ही देखते आग तेज हवा के साथ पूरे खेत में फैल गई।
गेहूं की फसल जलती देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी फायरब्रिगेड कर्मियों को दी। कुछ देर में पहुंची टीम ने ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन तब तक ढाई बीघा फसल जलकर राख हो चुकी थी।