A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेआगराउत्तर प्रदेश

जीआरपी ने स्टेशन पर घूम रही लड़की को परिजनों के सुपुर्द किया

जीआरपी ने स्टेशन पर घूम रही लड़की को परिजनों के सुपुर्द किया

आगरा। पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा द्वारा गुम हुए बच्चो को परिजनों से मिलाए जाने के क्रम में चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत आज दिनांक 19.05.2024 को समय रात्रि रेलवे स्टेशन आगरा फोर्ट पर एक नावालिक लडकी स्वेता उम्र करीव 15 वर्ष जो प्लेटफार्म पर अकेली घूम रही थी उक्त लडकी से महिला कां0 विनीता कुमारी द्वारा पूछताछ की गयी तो उसने अपना नाम श्वेता नि० प्रयागराज बताया घर का मोवा0 नं0 पूछा तो 9305845*** बताया उक्त नं0 से वात की गयी तो विजय कुमार विश्वकर्मा द्वारा बताया कि इस सम्बन्ध मे हमने थाना खुल्दावाद में मु0अ0सं0 71/2024 धारा 363 IPC पंजीकृत कराया गया । इस सम्बन्ध में खुल्दाबाद मे मुकद्दमा उपरोक्त के विवेचक विजयप्रकाश के मो0नं0 7007259220 पर सम्पर्क कर बात की गयी तो बताया कि मै उक्त लडकी श्वेता को उसके परिवारीजनो के साथ आने की बात बताया उसके बाद मु0अ0सं0 71/2024 धारा 363 IPC के विवेचक विजयप्रकाश उ0नि0 मय SI/UT अमन गौड मय महिला SI/UT निमशा चौधऱी मय श्वेता के पिता उपस्थित थाना हाजा उपस्थित आये उक्त लडकी को विवेचक मय हमराहीयान व पिता के सुपुर्द किया गया । जीआरपी आगरा फोर्ट पुलिस की इस त्वरित कार्यवाही की विवेचक व पिता के द्वारा भूरि-भूरि प्रशंशा की गयी

सुपुर्दगी कर्ता –
1-प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार मिश्र- थाना जीआऱपी आगरा फोर्ट
2.उ0नि0 भूपेन्द्र सिंह – थाना जीआरपी आगरा फोर्ट ।
3-हे0का0 1308 सुबोध कुमार – थाना जीआरपी आगरा फोर्ट
4-म0हे0कां0 630 विनीता कुमारी – थाना जीआरपी आगरा फोर्ट

Related Articles

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!