
संदिग्ध परिस्थितियों में लाइनमैन की मौत
राठ—— थाना जरिया क्षेत्र के खेड़ा गांव में 33 / 11 केवी पावर हाउस सब स्टेशन में लाइन मैन पद में तैनात सुल्तानपुर निवासी ओम प्रकाश (50)पुत्र किशोरी लाल हैं। जो 2011 से अपनी सेवा विद्युत विभाग के खेड़ा पावर हाउस में दे रहा था। वह आज अचेत अवस्था में पुरानी बिल्डिंग के कमरे में मिला,जिसमें वह रहता था । आज सुबह विद्युत पावर सब स्टेशन में तैनात एसएसओ गुलाब ने जानकारी देते हुए जेई अमित कुमार को बताया की ओम प्रकाश अपने कमरे से बाहर नहीं आया। जब कमरे में देखा तो ओम प्रकाश अचेत अवस्था में पड़ा था। स्टाफ की सहायता से 108 एंबुलेंस से सरीला सीएचसी लाया गया। जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक अपने पीछे पुत्र सुजीत कुमार (21), बेटी मुस्कान (18), पत्नी सविता को रोता बिलखता छोड़ गया। मृतक के भाई जगदीश ने बताया कि वह देखने गया तो कमरे में अचेत पड़ा था। विद्युत विभाग के एसडीओ ललित वाजपेई ने बताया की मृतक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। जांच में डॉग स्क्वायड टीम लगी हुई है।
नोट—– मृतक का फाइल फोटो