
पुरानी रंजिश के चलते युवक को बंधक बनाकर दूर ले जाया गया, वही गम्भीर रूप से मारपीट कर रेल्वे की पटरी में लेटाकर की गई मारने की कोशिश।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जैतवारा थाना क्षेत्र के तुर्री परसहा ग्राम में भोला डोहर नामक व्यक्ति को पुरानी रंजिश के चलते पहले भोला को बंधक बनाकर दूर ले जाया गया फिर वही मारपीट कर गम्भीर रूप घायल किया गया बाद में उसे रेल्वे की पटरी में मरने को छोड़कर सभी आरोपी वहां से चले आये बाद जानकारी लगने पर पुलिस ने मारपीट कर हत्या का प्रयाश करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया, पुलिस ने घायल की पत्नी नीतू डोहर की रिपोर्ट पर आरोपी मोहित डोहर,चुन्नी डोहर, लाला भैया डोहर, लक्ष्मण डोहर और जानेंद्र डोहर के विरुद्ध धारा 294,323,506,307 व 34 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किये जाने के उपरांत न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जेल।