Uncategorizedअन्य खबरेगढ़वाझारखंड

दिल में नबी और जुबां पर कुरान रखते हैं, हम वतन पर मिट जायें सबसे आगे अपना हिन्दुस्तान रखते हैं

रंका से  तक्कूशाह दाता के 79वें उर्स के मौके पर दो दिन का आयोजन के पहले दिन अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमिन कमेटी की ओर से चादरपोशी और फातिहा किया गया। मुख्य कमेटी के बाद अन्य कमेटी और लोगों नें चादर चढाया।

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा

रंका से

तक्कूशाह दाता के 79वें उर्स के मौके पर दो दिन का आयोजन के पहले दिन अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमिन कमेटी की ओर से चादरपोशी और फातिहा किया गया। मुख्य कमेटी के बाद अन्य कमेटी और लोगों नें चादर चढाया। रंका और आसपास के क्षेत्र के लोगों के अतिरिक्त गढवा जिले के लगभग सभी प्रखण्ड के लोग के साथ छत्तीसगढ के रामानुजगंज, अंबिकापुर, बलरामपुर, रामचंद्रपुर, सनावल, वाड्रफनगर के साथ साथ यूपी के दुद्धी, विंढमगंज, कोण, रेणूकुट के श्रद्धालु देर रात तक चादर चढाते रहे।

Related Articles

 

रविवार के जलसा में प्रदेश के कई बडे मदरसा के इमाम और मौलाना नें नात और तकरीर पेश किया। बरेली के इमाम समर सूफी नें कहा कि हर घर में विवेकानंद और कलाम की दुआ करते हैं, सबसे पहले दिल में हिन्दुस्तान रखते हैं।

 

 

 

 

 

आसनसोल के मौलाना फिरोज शकुर नें कहा कि बजरंग बली और अली को लेकर लतीफे बनाये जाते हैं जो नादान हैं उनका पाप तो माफ है लेकिन जो जानबूझकर कर रहे हों उनके लिए सातो जहान में माफी नहीं हो सकती।

 

मुजफ्फरपुर के रहमत अली ने कहा कि सियासत और सरपरस्ती से उपर मुल्क है और मुल्क के लिए बुरा सोंचना हजार दोजख में जलना बराबर है।

 

इनके अलावा कई स्थानीय और आसपास के फनकारों नें नातिया कलाम पढ कर हाजिरी लगाई।

 

आज सोमवार को मजार की परंपरा के अनुसार कव्वाली का मुकाबला दिल्ली के गुलाम वारिस और फैजाबाद के साकिब अली साबरी एंड पार्टी के के बीच होना है। कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय विधायक सह मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर करेंगे। पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह और जिले के सुप्रसिद्ध समाजसेवी डाॅ. और आइएमए के संरक्षक डाॅ यासीन अंसारी विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे।

 

 

 

 

 

कार्यक्रम के संचालन के लिए सैय्यदना कमिटि के सदर मो सलीम नायाब सदर मो परवेज, हारुण रशीद के साथ मो नजीर, मो अलीम, शाश मोहम्मद खां, फिरोज आलम, अली अहमद खां, राजू खलीफा, हैदर इमाम, सद्दाम हुसैन, सद्दाम खलीफा, मो तबरेज, मो शमीम, राजेश मधेशिया, रामानुज सिंह, शिवाजी सिंह, शत्रुघ्न प्रसाद, अनिल कुमार आदि सक्रिय हैं।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!