A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

पर्यावरण को संरक्षित रखने के उद्देश्य से जंगल को बचाने का अपील किया

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा

भवनाथपुर से

उतरी वन क्षेत्र के डीएफओ एबीन बेनी इब्राहिम ने प्रखंड के अरसली उतरी पंचायत भवन में ग्रामीणों के साथ बैठक कर पर्यावरण को संरक्षित रखने के उद्देश्य से जंगल को बचाने का अपील किया।

Related Articles

डीएफओ ने बताया की जंगल, पहाड़ों से हमे ही नही जंगली जीव जंतुओं की जीने के लिए अनेक प्रकार के फायदे है। जिसे जानकारी के अभाव में या जन बूझकर कुछ लोग जंगल में लगे पेड़ पौधे और पहाड़ों को नुकसान पहुंचा रहे है जो कानून जुर्म है और वैसे लोगों के विरुद्ध कानूनी कारवाई करने का भी वन विभाग के पास कानून है। कहा की लोग जंगल में अभी महुवा फल को चुनने के लिए अनावश्यक रूप से आग लगा रहे है जिससे पेड़ पौधे के साथ साथ जीव जंतु और पर्यावरण को नुकसान हो रहा है।

ऐसे में पहले जंगल को बचाने के लिए आम ग्रामीणों की जिमेवारी बनती है की इस पर रोक लगाए। इस तरह की घटना की सूचना मिलते ही आग बुझाए या वन विभाग को सूचित करे।

मौके पर मुखिया प्रतिनिधि तासबीन अंसारी, वार्ड सदस्य, बीडीसी और ग्रामीण उपस्थित थे।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!