पर्यावरण को संरक्षित रखने के उद्देश्य से जंगल को बचाने का अपील किया

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा

भवनाथपुर से

उतरी वन क्षेत्र के डीएफओ एबीन बेनी इब्राहिम ने प्रखंड के अरसली उतरी पंचायत भवन में ग्रामीणों के साथ बैठक कर पर्यावरण को संरक्षित रखने के उद्देश्य से जंगल को बचाने का अपील किया।

डीएफओ ने बताया की जंगल, पहाड़ों से हमे ही नही जंगली जीव जंतुओं की जीने के लिए अनेक प्रकार के फायदे है। जिसे जानकारी के अभाव में या जन बूझकर कुछ लोग जंगल में लगे पेड़ पौधे और पहाड़ों को नुकसान पहुंचा रहे है जो कानून जुर्म है और वैसे लोगों के विरुद्ध कानूनी कारवाई करने का भी वन विभाग के पास कानून है। कहा की लोग जंगल में अभी महुवा फल को चुनने के लिए अनावश्यक रूप से आग लगा रहे है जिससे पेड़ पौधे के साथ साथ जीव जंतु और पर्यावरण को नुकसान हो रहा है।

ऐसे में पहले जंगल को बचाने के लिए आम ग्रामीणों की जिमेवारी बनती है की इस पर रोक लगाए। इस तरह की घटना की सूचना मिलते ही आग बुझाए या वन विभाग को सूचित करे।

मौके पर मुखिया प्रतिनिधि तासबीन अंसारी, वार्ड सदस्य, बीडीसी और ग्रामीण उपस्थित थे।

Exit mobile version