A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

नौनिहालों ने स्कूल चलो के नारों सहित, लोगों को लोकतंत्र के महापर्व पर वोट जरूर देने की अपील की*

*स्कूल चलो व मतदाता जागरूकता रैली निकाल मतदान को किया प्रेरित*

 

*नौनिहालों ने स्कूल चलो के नारों सहित, लोगों को लोकतंत्र के महापर्व पर वोट जरूर देने की अपील की*

 

Related Articles

*बीईओ व जरवल रोड थाना कोतवाल व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी संग शिक्षक संगठन के पदाधिकारी भी रहे मौजूद*

संवाददाता पंकज कुमार शुक्ला

 

*कैसरगंज, (बहराइच) तहसील कैसरगंज के जरवल ब्लॉक अंतर्गत बीआरसी परिसर में बच्चों ने शनिवार को स्कूल प्रवेशोत्सव के साथ मतदाता जागरूकता रैली निकाल लोगों से मतदान अवश्य करने की अपील की। स्कूल चलो अभियान व मतदाता जागरूकता रैली को बीईओ अरविंद बहादुर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।*

 

*पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्राथमिक विद्यालय जरवल रोड प्रथम, अलीनगर, व कन्या जरवल रोड के बच्चों ने नवीन सत्र में सरकारी स्कूलों में दाखिले के लिए नामांकन हेतु रैली में हाथ में नारे और आधी रोटी खाएंगे, स्कूल पढ़ने जाएंगे, और सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो जैसे स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर जरवल रोड बाजार, तूफानी चौराहा सहित कई इलाकों में भ्रमण किया। रैली में छात्रों संग चल रहे शिक्षकों ने भी दुकानों व चौराहे पर मिलने वाले लोगो से स्कूल में छात्र नामांकन व मताधिकार का प्रयोग जरूर करने को कहा।*

 

 

*इस मौके पर बीईओ श्री सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में मनपसंद सरकार चुनने के लिए प्रत्येक नागरिक को पांच वर्ष में यह अवसर मिलता है इसलिए आगामी 13 व 20 मई को निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग कर मजबूत लोकतंत्र की नींव रखने में योगदान दें। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष आसिफ अली, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ अध्यक्ष अखण्ड प्रताप सिंह, जूनियर संघ अध्यक्ष उबैदुरहमान, प्रधानाध्यापक संतोष वर्मा, कुसुम यादव, अमिता रानी, रैली प्रभारी विनय शर्मा, समेत समस्त एआरपी, शिक्षक आदि मौजूद रहे।*

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!