
राजेसुल्तानपुर (अंबेडकरनगर)। जहांगीरगंज नगर पंचायत के वार्ड जगदीशपुर के नरियांव में पाइपलाइन डालने के लिए गड्ढा खोदकर छोड़ देने का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। मुख्य मार्ग पर मिट्टी का ढेर लगा देने से आवागमन में लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
इन दिनों जहांगीरगंज नगर पंचायत के वार्ड नंबर 12 जगदीशपुर के नरियांव में जल जीवन मिशन योजना के तहत पाइपलाइन बिछाई जा रही है। नरियांव के पास खुदाई करने के बाद मुख्य मार्ग पर मिट्टी का ढेर लगा दिया गया। इससे तीन दिन से लोगों को आवागमन में व्यापक मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
नरियांव निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनवर सादात अंसारी उर्फ मुन्ना ने कहा कि पाइपलाइन डालने के बाद गड्ढों को भरने में मनमाना रवैया अपनाया जा रहा है। इसकी शिकायत भी जिम्मेदारों से की गई, लेकिन समस्या जस की तस है। ग्रामीणों ने अविलंब गड्ढे को भरवाने की मांग जिम्मेदारों से की है।