
विदिशा को भाजपा का अभेद्य गढ़ माना जाता था लेकिन 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार शशांक भार्गव ने भाजपा के इस किले को भाजपा उम्मीदवार मुकेश टंडन को शिकस्त देकर ढहा दिया था ।
आज शशांक भार्गव अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए। उन्होंने सीएम मोहन यादव, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और सुरेश पचौरी की मौजूदगी में भाजपा का दामन थामा।
शशांक भार्गव पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी के करीबी हैं। सुरेश पचौरी के भाजपा में शामिल होने के बाद मंगलवार को भार्गव अपने समर्थकों के साथ भोपाल पहुंचे और भाजपा के प्रदेश कार्यालय पहुंचकर भाजपा की सदस्यता ली। इस मौके विदिशा विधायक मुकेश टंडन भी मौजूद थे।
शशांक भार्गव चार बार चुनाव लड़ चुके हैं। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व वित्तमंत्री राघवजी के खिलाफ भी उन्होंने चुनाव लडा लेकिन हार गए थे। किंतु 2018 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने वर्तमान विदिशा विधायक मुकेश टंडन को हराया था।