A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024उत्तर प्रदेशदेश

ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने अमित शाह ने गुना सांसद केपी यादव का बता दिया भविष्य, अटकलें तेज

Amit Shah On KP Yadav: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुना लोकसभा सीट सांसद केपी यादव को लेकर बड़ी बात कह दी है। उन्होंने अशोकनगर में कहा है कि आप इनकी चिंता छोड़ दीजिए। भारतीय जनता पार्टी इनकी चिंता करेगी। इस दौरान मंच पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मंच पर मौजूद थे।

अशोकनगर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अशोकनगर जिले में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए चुनावी सभा को संबोधित किया है। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए वोट मांगे हैं। साथ ही गुना-शिवपुरी सांसद केपी यादव का भविष्य बता दिया है। अमित शाह ने गुना लोकसभा सीट के लोगों से कहा है कि आप केपी यादव की चिंता मत करना। हमने उनके लिए सोच रखा है।


मैंने तो आपको केंद्रीय मंत्री दिया है

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कई क्षेत्र में जब मैं जाता हूं तो लोग कहते हैं कि आप हमारे सांसद को आगे बढ़ाना, हम विजयी बनाकर भेजेंगे। आपको तो बना बनाया मंत्री, मोदी जी यहां चुनाव लड़ने के लिए भेजा है। प्रचंड बहुमत से इनको जीताना।

केपी यादव को मिल सकती है जिम्मेदारी

दरअसल, गुना लोकसभा सीट से सांसद केपी यादव को बीजेपी ने इस बार टिकट नहीं दिया है। उनकी जगह पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को टिकट दिया है। सिंधिया के लिए वोट मांगने आए अमित शाह के मंच पर केपी यादव भी मौजूद थे। अमित शाह ने कहा कि केपी यादव ने इस क्षेत्र की बहुत सेवा की है। केपी यादव की चिंता मुझ पर छोड़ देना। उन्होंने कहा कि केपी यादव की चिंता आपको करने की जरूरत नहीं है।
गुना को मिलेंगे दो-दो नेता

गृह मंत्री अमित शाह ने यह भी कहा कि हमारे भाई केपी यादव के भविष्य की चिंता भारतीय जनता पार्टी करेगी। साथ ही इन्हें आगे बढ़ाने की भी सभी प्रकार की चिंता हम करेंगे। उन्होंने कहा कि गुना वालों आपको दो-दो नेता मिलेंगे। ज्योतिरादित्य सिंधिया भी और केपी यादव भी।

गौरतलब है कि गुना लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में वोटिंग है। वोटिंग से पहले अमित शाह ने गुना-शिवपुरी में सभी को एकजुट करने की कोशिश की है। पहली बार मंच से उन्होंने केपी यादव के भविष्य पर बात की है। इसके जरिए वोटरों को संदेश देने की कोशिश की है कि हम उनका भी ख्याल रखेंगे। इसका सीधा मतलब है कि भितरघात नहीं हो।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!