
इंसानियत तथा नेकी का पैगाम है माह ए रमजान- प्रमोद तिवारी। लालगंज प्रतापगढ़। रोजा इफ्तार में राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद ने गंगा-जमुनी तहजीव में मिठास की मांगी दुआ।
लालगंज में रोजा इफ्तार मे शिरकत करते विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी।
इफ्तार पार्टी में लोगों से मुलाकात करते राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी।
स्थानीय टाउन एरिया की बाजार में चांदतारा मस्जिद के समीप सोमवार की शाम रोजा इफ्तार में भारी तादात में रोजेदारों ने हंसी खुशी शिरकत किया। इफ्तार मे शामिल हुए राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने इफ्तार दावत में आये बड़े बुजुर्गो तथा बच्चों व नौजवानों को गले लगाते हुए रमजान माह की दिली मुबारकबाद सौंपते दिखे। अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ द्वारा इफ्तार में राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि रमजान का महीना बरकत तथा नेकी के साथ इंसानियत की मजबूती का पैगाम है। उन्होने कहा कि वतन की खुशहाली बरकरार रखने के लिए हमें मिलजुलकर मुल्क की मजबूती तथा हिफाजत के लिए हर समय मुस्तैद रहना होगा। उन्होंने कहा कि मुल्क में अमन चैन के लिए गंगा जमुनी तहजीव को आगे बढ़ाये रखना होगा। उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि इफ्तार हमें एक साथ बैठकर भाईचारे तथा सबको बराबरी का हक देने की भी सीख दिया करता है। वहीं इफ्तार में हजरत मौलाना रहमानी मियां तथा संयोजक एबादुर्रहमान तथा पूर्व जिला पंचायत सदस्य महमूद आलम ने प्रमोद तिवारी को इलाकाई भाईचारे के माहौल को खूबसूरत बनाए रखने के लिए गुलपोशी के साथ सम्मान किया। बुजुर्गों ने प्रमोद तिवारी को इत्र तथा फूलों का गुलदस्ता भी सौंपा। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख अमित सिंह, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, डा. वकील अहमद, हाजी मो. शरीफ, नजऊ, वहीद खान, व्यापारमण्डल अध्यक्ष उदयशंकर द्विवेदी, अंजनी कौशल, संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश, फारूख, डा. फारूक अंसारी, इस्तियाक उर्फ मुन्ना, सभासद जावेद खां, सभासद शेरू खां, हाजी सिकंदर खां, सभासद दारा सिंह, सभासद धर्मपाल गौतम, मो. शमीम आदि रहे।