
मंचिरयाला विधायक कोक्किराला प्रेम सागर राव ने तंदूर मंडल के मदाराम के एक अंतरराष्ट्रीय किकबॉक्सिंग खिलाड़ी को उपहार दिया। सोमवार को आयोजित एक कार्यक्रम में कोक्किराला रघुपति राव चैरिटेबल ट्रस्ट, पूर्व सैनिक संघ ने रु. 15,000 की आर्थिक सहायता। इस कार्यक्रम में पूर्व सैनिक संघ के सदस्यों ने भाग लिया.