
गोण्डा : भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व वर्तमान उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज गोण्डा जिले के मनकापुर कस्बे में पहुंचे इस दौरान उन्होंने ए.पी इण्टर कालेज में आयोजित गोण्डा लोकसभा क्षेत्र के सोशल मीडिया वालेंटियर्स सम्मेलन में विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी उम्मीदवार की जमानत जब्त हो जाएगी। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जब नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने थे उस समय भारत की अर्थव्यवस्था विश्व के 11नंबर पर थी आज भारत विश्व की पांचवे नंबर की अर्थव्यवस्था बन चुका है इस बार जब आप भारतीय जनता पार्टी को लायेंगे तो यही भारत को विश्व में तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बनाने की गारंटी होगी तीसरी बार नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने का मतलब विकसित भारत की गारंटी होगी।