
श्री गंगानगर राजस्थान के हिंदुमलकोट का मामला , हिंदुमलकोट के स्वास्थ्य केंद्र पर वर्ष2023 में नसबंदी शिवर में एक महिला की नसबंदी के बाद 9 माह बाद महिला पुन गर्भवती हो गई।जब इस बारे में डॉक्टर को पत्ता चला तो आशा वर्कर में महिला को गर्भपात की दवा दे दी ।और बात को शांत कर दिया ,कुश माह बाद फिर से महिला गर्भवती हुई तो ,प्रशासन के गले में आ गई जब महिला में इस बात की शिकायत के बाबत जानकारी मांगी तो प्रशासन ने पल्ला झाड़ लिया की ऐसा हो जाता ह आप दोबारा नसबंदी करवा लो ।पुरानी नसबंदी सफल नहीं हुई और उस का परमान पत्र देने से भी इंकार कर दिया अब महिला ने माननीय न्यायालय की शरण ले रही है।