
सिद्धार्थनगर. जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम सिद्धार्थनगर में पैरा ओलम्पिक एसोसिएशन सिद्धार्थनगर का बैठक जिला अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार प्रजापति की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। उत्तर प्रदेश पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कवीन्द्र चौधरी के निर्देश के क्रम में प्रदेश महासचिव डॉ० विपिन गुप्ता ने 03 फरवरी 2024 को डॉ० अरुण कुमार प्रजापति को पैरा ओलम्पिक एसोसिएशन सिद्धार्थनगर का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया और यह अपेक्षा व्यक्त किया कि अविलम्ब जनपद में बैठक कर कार्यकारिणी की घोषणा कराया जाये और इसकी सूचना प्रदेश मुख्यालय/ कार्यालय को अवगत कराया जाये। उसी के क्रम में आज कार्यकारिणी गठन को लेकर चर्चा सम्पन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए पैरा ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार प्रजापति ने कहा कि हम जनपद के सभी दिव्यांग खिलाड़ियों को सूचीबद्ध कर पैरा ओलम्पिक संघ के बैनर के तले उनको सम्मानित करते हुए उनको खेलने का अवसर प्रदान किया जाएगा। जनपद में दिव्यांग खिलाड़ियों को एक अच्छा अवसर प्रदान करने के लिए एक अच्छे कार्यकारिणी का गठन किया जाए इस पर भी विधिवत चर्चा की गई। जिला क्रीड़ा अधिकारी आशुतोष अग्निहोत्री ने कहा कि जनपद में पैरा ओलंपिक संघ का गठन से दिव्यांग खिलाड़ियों में एक उत्साह का संचार होगा और हम स्पोर्ट्स स्टेडियम में समय-समय पर दिव्यांग खिलाड़ियों को संघ के माध्यम से बुलाकर खेल का आयोजन भी करते रहेंगे। बैठक में जिला क्रीड़ा अधिकारी आशुतोष अग्निहोत्री, जिला ओलम्पिक एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सन्तोष श्रीवास्तव, पैरा ओलम्पिक एसोसिएशन जिला अध्यक्ष डॉ० अरुण कुमार प्रजापति, अनिल जायसवाल, डॉ० अरुण कुमार त्रिपाठी, डीसी बालिका सुरेन्द्र श्रीवास्तव, जीशान खलील, अश्वनी मिश्रा, उपेन्द्र उपाध्याय, रवि कुमार, विनोद मिश्रा, राज कुमार यादव , रविन्द्र गुर्जर, सुनील पाल, कमलेन्द्र चौधरी, सुमन सिंह उपस्थित रहे।