सालावास में तेज व लापरवाही पूर्वक डंपर ने तीन युवकों को लिया चपेट में तीनों की मौके पर ही मौत

लूनी से रवाना होकर के शिकारपुरा के रास्ते से सालावास रोड़ से बोरानाड़ा की और जा रहा डंपर ने 3 बाइक सवार को चपेट में ले लिया तीनों की मौके पर ही मौत हो गई डंपर चालक मौके से डंपर भगाकर के ले गया जिस के कारण ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया । मौके पर पुलिस के आलाधिकारी पक्षिम DCP राजेश यादव व ACP नरेंद्र देवड़ा व विवेक विहार थानाधिकारी जितेंद्र सिंह ने मौके पर पहुँच कर के ग्रामीणों से समझा कर के मामला शांत करवाया व जांच शुरु की । पुलिस ने बताया कि डंपर को लूनी के पास में हिरासत में लेकर के चालक को गिरफ्तार किया । तीनों मृतकों के शव मथुरादास माथुर हॉस्पिटल के मोर्चरी पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है । शीतलाष्टमी के अवकाश पर रिश्ते में लगने वाले तीन लड़के बाजार खरीदारी करने बाइक पर साथ निकले थे । घर से 400 कदम की दूरी पर ही एक बजरी के डंपर तेज गति व लापरवाही पूर्वक तीनों को चपेट में ले लिया जिस के कारण तीनों के ऊपर से डंपर के टायर से कुचल गये । घटना सुबह 7:45 बजे सालावास से शिकारपुरा रोड़ पर हुआ । जानकारी के अनुसार जोधपुर के सालावास गांव निवासी सदीक पुत्र जगदीश (17) रणवीर पुत्र लूणाराम (22) जाती – मिरासी , निवासी – सालावास , व ममेरा भाई प्रवीण पुत्र राजूराम (18) निवासी – दुदाबेरा बालेसर जो सालावास आया हुआ था । घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया । मौके पर लोग जुट गये । डंपर ड्राइवर मौके से डंपर भगा ले गया । घटना की सूचना मिलने के बाद विवेक विहार थानाधिकारीजितेंद्र सिंह सहित पुलिस जाप्ता मौके पर पहुँचा । लोगो ने गांव से गुजरने वाले बजरी के डंपर को लेकर लोगों ने विरोध जताना शुरू कर दिया था मौके पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुँच कर के ग्रमीणों को समझा कर के मामला शांत करवाया । पुलिस मामले की जांच कर रही है । जानकारी के अनुचार सदीक व प्रवीण स्टूडेंट थे । सदीक ने हाल ही 12वीं का एग्जाम दिया था । प्रवीण अपने घर में इकलौता बेटा था । सालावास में अपने ननिहाल में प्रवीण छुट्टियां बिताने गया था । रणवीर जो मजदूरी कर के अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था इस कि पत्नी जो गर्भवती है और छोटे छोटे बच्चे हैं । पुलिस अधिकारी मौके पर पहुँच कर के ग्रामीणों को समझा कर के मामला शांत करवाया मौके पर पुलिस जाप्ता तैनात । तत्काल मौके पर पहुँचने से आक्रोशित ग्रामीणों को शांत करवाया जिस से शांति व्यवस्था बनी रही व पुलिस की त्वरित कार्यवाही से डंपर को जब्त कर व चालक को किया गिरफ्तार ।