
बाइक में रखे झोले के साथ 2 लाख 40 हजार रू लेकर बदमाश हुए फरार
सतना जिला के अंतर्गत तहसील उचेहरा में जानकारी अनुसार बिहटा गाव निवासी अजीम खान ने स्टेट बैंक शाखा उंचेहरा से ढाई लाख रु निकाल बैग में रख बस स्टैंड उचेहरा पहुचे जहां वह शहीद स्मारक के नजदीक फल खरीदने लगे।इस दौरान स्टेट बैंक उंचेहरा से पीछा करते हुए बस स्टैंड पहुचे।
और मौका पा कर बैग के साथ 2 लाख 40 हजार रु पार कर मौके से हुए फरार। अभी तक अज्ञात बदमाशों का नही चला पता। मामले की शिकायत लिखित रूप से उंचेहरा थाने में करवाई दर्ज।