
- ब्रेकिंग न्यूज़
रायसेन-डीजल से भरा टैंकर पलटा, ड्राइवर की मौत।
राजमार्ग 15 सागर सिलवानी मार्ग के सियरमऊ घाट की घटना।
सागर से डीजल भर कर आ रहा डीजल टैंकर क्रमांक MP 04 HE 3208 आ रहा था बटेरा।
सिलवानी के सियरमऊ घाट पर खाई में गिर कर तीन चार पलटी खाकर पलट गया टैंकर।
टैंकर का ड्राइवर श्रीकांत यादव पिता विजय यादव उम्र 30 साल निवासी नरयावली जिला सागर।
टैंकर में बुरी तरह फंस गया था श्रीकान्त यादव।
राहगीरों ने मुश्किल से बाहर निकालकर पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।
घटना की जानकारी मिलते ही सिलवानी पुलिस मौके पर पहुँची।
टैंकर ड्राइवर को इलाज के लिए सिविल अस्पताल सिलवानी भेजा गया।
प्राथमिक उपचार के बाद ड्राइवर को जिला चिकित्सालय रैफर किया गया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड दिया।
पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
बताया जाता है कि उक्त डीजल टैंकर सागर से बटेरा जा जा रहा था।
घटना के बाद हादसे की जगह से मौके से क्लीनर भागा ।
अमित ठाकुर (रायसेन) , वंदे भारत न्यूज