A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरे

जिला किर्यालय सभा कक्ष में शांति समिति की बैठक की गई

जिला पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक कैमूर ललित मोहन शर्मा की अध्यक्षता में आगामी ईद उल अजहा के अवसर पर जिला स्तरीय शांति समिति के बैठक की गई

===============vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट 

 

आज समाहरणालय सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी कैमूर श्री सावन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक, कैमूर श्री ललित मोहन शर्मा की अध्यक्षता में आगामी ईद-उल-जोहा (बकरीद) के अवसर पर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक की गई। जिसमें शांति समिति के सदस्य, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं अन्य लोग सम्मिलित हुए।

Related Articles

 

जिला पदाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित शांति समिति के सदस्यों,जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ता एवं अन्य लोगों का स्वागत किया गया और सभी से त्योहार से संबंधित अपने-अपने सुझाव को व्यक्त करने हेतु अनुरोध किया।

शांति समिति के सदस्यों के द्वारा नमाज स्थल पर विशेष साफ-सफाई की व्यवस्था करने, अग्निशामक वाहन की व्यवस्था करने, पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने, शौचालय की व्यवस्था करने, प्रसाद वितरण पर विशेष नजर रखने, नगर परिषद भभुआ द्वारा आवश्यकतानुसार चूना की व्यवस्था करने ,तेज रफ्तार वाहनों की चेकिंग करने ,नो एंट्री का पालन सुनिश्चित करने इत्यादि के संबंध में सुझाव दिया गया।

 

जिला पदाधिकारी द्वारा सदस्यों द्वारा दिए गए सुझाव के अनुपालन के संबंध में संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया।साथ ही उनके द्वारा उपस्थित सभी सदस्यों, जनप्रतिनिधियों ,सामाजिक कार्यकर्ताओं से किसी भी घटना की तत्काल सूचना देने हेतु अनुरोध किया गया। साथ ही अफवाह फैलाने वाले पर विशेष नजर रखने का अनुरोध किया गया।बैठक में कई वार्ड पार्षद, लियाकत अली अंसारी, इस्लाम अंसारी,अमजद सहित जिले के अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।

जिला पदाधिकारी द्वारा सुबह में नवाज के दौरान पावर कट नही होने तथा सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर पेयजल की सुविधा के साथ मुख्य स्थानों पर चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

 

*सोशल मीडिया पर होगी पैनी निगाह*

जिला प्रशासन द्वारा शहर वासियों को अगाह किया गया कि वे किसी भी बहकावे में नहीं आए तथा किसी भी असामाजिक तत्वों की सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को दें, विधिसम्मत कारवाई की जाएगी।साथ ही सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि सोशल मीडिया पर भी ध्यान देंगे और किसी भी अवांछित गैरकानूनी सूचना पर आईटी एक्ट के सुसंगत धाराओं के तहत तुरंत कारवाई करेंगे।

 

बैठक मेंअनुमंडल पदाधिकारी भभुआ एवं मोहनिया, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भभुआ/मोहनिया, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी थानाध्यक्ष इत्यादि लोग मौजूद थे।

 

*दंडाधिकारी एवम् पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति*

 

जिले में कुल 163 चिन्हित स्थानों पर दंडाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।पूरे जिले को छः भाग में बांटकर गश्ती दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों को तीन पालियों में लगाया गया है जो लगातार गश्त लगाते रहेंगे और किसी भी प्रकार की गैर कानूनी गतिविधि पर तुरंत कारवाई करेंगे।पूरे जिले के विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी तथा पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय है।इसके साथ ही भभुआ अनुमंडल में 17 तथा मोहनिया अनुमंडल में 9 सुरक्षित दंडाधिकारी बनाया गया है जो किसी भी परिस्थिति में तुरंत कारवाई के लिए तत्पर रहेंगे।

 

*नियंत्रण कक्ष की स्थापना*

 

पूरे जिले की गतिविधि को मॉनिटर करने के लिए 24×7 नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जिसमें दंडाधिकारी एवम् पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।किसी प्रकार की सूचना नियंत्रण कक्ष के नंबर 06189-222080 पर दी जा सकती है।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!