
vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट
कैमुर भभुआ
* आज दिनांक 15/06/2024 को जिला पदाधिकारी कैमूर श्री सावन कुमार के द्वारा कृषि टास्क फोर्स से संबंधित बैठक आयोजित की गई एवं निम्न दिशा निर्देश दिया गया।
* जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा धान का बीज वितरण हेतु प्राप्त लक्ष्य में से 60% से कम बीज वितरण करने वाले कृषि समन्वयक से स्पष्टीकरण करते हुए दो दिन का वेतन अवरोध करने का निर्देश दिया गया।
* सहायक निदेशक उद्यान के लगातार बैठक से अनुपस्थित रहने के लिए उनसे स्पष्टीकरण करते हुए विभाग से पत्राचार करने का निर्देश दिया गया।
* जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा PM किसान अंतर्गत E KYC मे लापरवाही करने वाले कृषि समन्वयक से स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया।
* बैठक में कृषि पदाधिकारी, सहायक निदेशक भूमि संरक्षण सहित अन्य पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।