
राहुल गंगवार ( वंदे भारत live news)अलीगढ़-: अलीगढ़ के थाना गभाना के ग्राम लालपुर में अपनी बकरियो चराने गई एक महिला की 2 युवकों ने लाठी से पीट कर हत्या कर दी और फरार हो गए. परवारिजन के अनुसार 65 वर्षीय महिला गुलशन अपने भतीजे के साथ बकरीयो को चराने ले गई थी कि वहां दो युवक उनसे बकरा छीन कर ले जाने लगे जिस पर उन्होंने विरोध किया तो उन युवकों ने लाठी से पीटना शुरू कर दिया और उन्हें मरणासन्न स्थिति में छोड़ कर भाग गए. इस घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे परिवारजन उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले गए जहाँ महिला की मृत्यु हो गई. C.O गभाना के अनुसार पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है .