A2Z सभी खबर सभी जिले की

देवों की भूमि पर जन सहयोग से किया भव्य घाट का निर्माण



रिपोर्टर : दिलीप कुमरावत MobNo 9179977597

मनावर। ग्राम बोधवाड़ा तहसील कुक्षी जिला धार में मां नर्मदा जी के पावन तट स्थित देव पथ महादेव मंदिर श्री यंत्र पर स्थापित है।

ऐसी मान्यता है कि देवताओं ने जब नर्मदा परिक्रमा की थी तब इस पवित्र मंदिर से परिक्रमा प्रारंभ करते थे इस कारण इस पवित्र मंदिर का नाम देवपथ महादेव मंदिर है। सरदार सरोवर बांध बनने के बाद यह मंदिर बैक वॉटर के कारण तीन चार माह के लिए डूब जाता है इस कारण श्रद्धालुओं को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है।

नर्मदा जी के अनुयाई परम भक्त श्रदेय विवेक जी जब परिक्रमा पर आए थे तब ग्राम बोध वाड़ा के युवाओं, वरिष्ठ जनों से संवाद किया और ग्रामीणों ने मैया के किनारे घाट बनाने का संकल्प लिया। घाट निर्माण की महत्वपूर्ण कड़ी में धार महू क्षेत्र के पूर्व सांसद छतर सिंह दरबार के द्वारा 3,50,000 तीन लाख पचास हजार रुपए की राशि स्वयं की निधि से स्वीकृत की, फलस्वरूप ग्रामीणों में उत्साह आया और गांव के वरिष्ठ गज्जू यादव ने गोपीलाल यादव के मार्गदर्शन में गांव में एक संचालक समिति गठित की। इस समिति के युवाओं के द्वारा आसपास के 12 से 15 गांव में घूम कर जन सहयोग से राशि का संग्रह किया गया। इसके अलावा बड़वानी व आसपास के ग्रामीणों ने भी घाट निर्माण के लिए जन सहयोग दिया गया। इससे युवाओं ओर समिति के सदस्यों में उत्साह का संचार हुआऔर घाट निर्माण का कार्य प्रारंभ किया गया। बारिश के मौसम को देखते हुए ग्रामीणों के अलावा आसपास के नर्मदा जी के अनन्य भक्तों के द्वारा भी दिन रात श्रमदान किया गया। बताया जाता हे कि मात्र 15 दिवस में घाट का निर्माण किया गया। जो गौरव का विषय है।

समिति सदस्यों ने कहा कि बारिश के समय में मंदिर में पहुंचने के लिए रोड की समस्या थी। इसके लिए ग्रामीण व नर्मदा जी के भक्तों के द्वारा नए रोड का कार्य प्रगति पर है। इस घाट के निर्माण से बैक वाटर के कारण महादेव मंदिर में जो कटाव होता था था वह काटाव होना भी अब बंद हो जाएगा। घाट निर्माण और पहुंच मार्ग के बनने से ग्रामवासियों और मां नर्मदा के भक्तों श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है।

परम श्रद्धेय विवेक व कष्टभंजन धाम के स्वामी शांति प्रिया दास महाराज के मार्गदर्शन में ग्रामीण व क्षेत्र के नर्मदा जी के भक्तों के द्वारा मंदिर परिषद में विकास कार्यों की रूपरेखा बनाई जाएगी। इस पुण्यकार्य में देवेंद्र यादव गोपीलाल यादव, संतोष यादव, मुकेश पाटीदार, हरिराम यादव, कमल यादव, राकेश यादव, गणेश यादव, प्रदीप शर्मा, अशोक यादव, अमित यादव समस्त ग्रामीण व क्षेत्र के सभी नर्मदा जी के भक्तों का सराहनीय सहयोग रहा।

Back to top button
error: Content is protected !!