A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

खबर खंडन करने के नाम पर वसूले ₹30000 मुकदमा पंजीकृत

खबर खंडन करने के नाम पर वसूले ₹30000 मुकदमा पंजीकृत

 

 

अम्बेडकर नगर। जनपद के थाना मालीपुर पुष्पा वर्मा पत्नी घनश्याम वर्मा निवासी ग्राम बीबीपुर भुसौली का आरोप है कि मेरे द्वारा उमाशंकर पुत्र स्वर्गीय अद्याप्रसाद वर्मा निवासी ग्राम बीबीपुर भुसौली थाना मालीपुर जनपद अम्बेडकरनगर से जमीन खरीदी गयी जिसका दिनांक 6/10/2021 था जिनकी मृत्यु 4/3/2023 को हो चुकी है जनपद के अकबरपुर के रहने वाले पवन पाण्डेय के विवाद में मुकदमा लिखने पश्चात जनपद में कई लोगो द्वारा हम जैसे गरीबो द्वारा खरीदी गयी जमीन को सरकार द्वारा जब्त करने के नाम पर परेशान किया जाने लगा जिसमे मेरे साथ व अन्य लोगो के साथ धिरेन्द यादव निवासी ग्राम टुटहवा मालीपुर थाना मालीपुर जनपद अम्बेडकरनगर द्वारा फोन व सामने से कई बार डराया व धमकाया गया तथा प्रतिष्ठ अखबार में प्रकाशित कराया गया जिससे डरकर मैने अपनी जमीन व खुद को बचाने के लिए व पेपर मे जो प्रकाशित हुआ था उसका खंडन करवाने के लिए 30 हजार (तीस हजार) रुपया मांगा गया धिरेन्द्र यादव द्वारा 15 हजार रुपया (पन्द्रह हजार) रुपया नगद थाना गेट के बगल मे जन सेवा केन्द्र चालक के माध्यम से दिलाया शेष पन्द्रह हजार रुपया अपने पती से कह करके धिरेन्द यादव के मोबाईल नं0 9369976241 पर पैसा भेजा गया। जिसका डिटेल प्रार्थना पत्र के साथ संलग्न किया गया है। 30 हजार रुपया देने के वाद भी प्रकाशित पेपर में दुबारा प्रकाशित कराकर पुरानी प्रकाशित वात का खंडन नहीं कराया गया मेरे पैसा गलत व्यक्तियों द्वारा परेशान करके लिया गया था मेरा पैसा धिरेन्द्र यादव से दिलवाने वापस कराने व धिरेन्द्र यादव के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक से मांग की गई मामले पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मालीपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया ।

Related Articles

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!