बाइक की टक्कर से पैदल जा रहे युवक की मौत

सिद्धार्थ नगर।ककरहवा। मोहाना थाना क्षेत्र के ककरहवा कस्बा में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के सामने बुधवार रात बाइक ने पैदल जा रहे एक व्यक्ति को टक्कर मार दी।इस घटना में उसकी मौत हो गई। जबकि बाइक सवार जख्मी हो गया और उसका इलाज चल रहा है।
क्षेत्र के मगरहियां गांव निवासी सुक्खू (32) पुत्र हीरा बुधवार रात दस बजे के लगभग अपने घर से खाना खाकर रम्भरिया गांव में शादी देखने जा रहा था। अभी वह राजकीय इंटर कॉलेज के पास पहुंचा ही था कि मोहाना के तरफ से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां पर सुक्खू की मौत हो गई। जबकि बाइक सवार व्यक्ति की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। ककरहवा चौकी प्रभारी बृजेश सिंह ने बताया कि बाइक की टक्कर से मगरहिया निवासी एक व्यक्ति की मौत हुई है। अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।