
h
*आगरा ताजमहल न्यूज़–*
*ताजमहल पर पर्यटकों को नहीं◊
मिली गोल्फ कार्ट–* 40 गोल्फ कार्ट के बाद भी नहीं मिल रही पर्यटकों को सहूलियत लगी-लंबी लाइन–
ताजमहल पर शनिवार सुबह गोल्फ कार्ट के लिए फिर से टूरिस्ट परेशान हुए। शिल्पग्राम पर लंबी लाइन लग गई। सिर्फ दो गोल्फ कार्ड ही चक्कर लगाती रही। जबकि ताजमहल के दोनों गेट पर गोल्फ कार्ट की संख्या लगभग 40 है। इस समय पर्यटकों का पीक सीजन चल रहा है। हर रोज 25 से 30 पर्यटक ताजमहल देखने पहुंच रहे हैं। वीकेंड पर भीड़ ज्यादा होती है। शनिवार यानी 9 मार्च को सुबह से ही ताजमहल पर काफी भीड़ रही। संभावना जताई जा रही है कि वीकेंड में यहां 40 हज़ार से अधिक पर्यटकों की संख्या हो सकती है। लेकिन गोल्फ कार्ट की कमी से पर्यटक परेशान हो रहे हैं। कई घंटे तक लाइन में खड़े रहे। पूर्वी गेट पर सिर्फ दो गोल्फ कार्ट चल रही है। गाइडो ने बताया कि ताज कन्वेंशन सेंटर पर गोल्फ कार्ड लगा दी गई है। ताजमहल पर पर्यटक परेशान हो रहे हैं।
ताजमहल की 500 मीटर में किसी भी तरह के पेट्रोल और डीजल के वहां प्रतिबंधित हैं। इसके लिए ही ताजमहल तक जाने के लिए गोल्फ कार्ट चलाई गई है। शिकायतों और मांग के बाद गोल्फ कार्ट की संख्या एडीए ने बढ़कर लगभग 40 कर दी है। लेकिन यह संख्या भी कम होती रहती है। उत्तर प्रदेश के पर्यटक गाइड एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक दान का कहना है कि कमिश्नर रितु माहेश्वरी ने एडीए को 70 गोल्फ खरीदने की निर्देश दिए थे। लेकिन अब तक गोल्फ कार्ट की संख्या बढ़ाई नहीं गई है। पर्यटक सीजन में वीकेंड बहुत महत्व रखता है। ऐसे में अगर व्यवस्थाएं नहीं मिलती है तो पर्यटकों के सामने छवि खराब होती है। फ़तेहपुर सीकरी से राजा क़ुरैशी