
मतदान केंद्रों व चेक पाइंट का निरीक्षण
—
कलेक्टर श्री बुद्धेश कुमार वैद्य, पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला, जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट ने आज संयुक्त रूप से बासौदा विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण कर मतदाता जागरूकता के कार्यक्रमों में शामिल हुए।
कलेक्टर श्री वैद्य ने ग्राम पचमा के अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र पर किए जा रहे प्रबंधों एवं एसएसटी दल के द्वारा संपादित किये जा रहे कार्यों का भी अवलोकन किया है। कलेक्टर श्री वैद्य ने बासौदा के राजेंद्र नगर में स्थित सीएम राइज स्कूल परिसर में बनाए गए पांचो मतदान केंद्रों में मतदान प्रक्रिया को सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराए जाने हेतु व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। यहां कलेक्टर श्री वैद्य ने शत् प्रतिशत मतदान कराए जाने के संबंध में एसडीएम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।
पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला ने सुरक्षा की दृष्टिकोण से मतदान केंद्रो पर किए जा रहे प्रबंधन के संबंध में संवाद कर जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने एसएसटी दल के सदस्यों द्वारा संधारित पंजी व निरीक्षण की वीडियो रिकॉर्डिंग के संबंध में भी संवाद कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री बुद्धेश कुमार वैद्य ने भ्रमण के दौरान पचमा की आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया और यहां बच्चों से संवाद कर आंगनबाड़ी केन्द्रों में आना कैसा लगता है को जाना है। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका से कहा कि बच्चों को ग्रीष्मकाल के दौरान किसी भी प्रकार की तकलीफ ना हो का विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही समय पर टीकाकरण हो रहा है या नहीं इस ओर भी विशेष ध्यान दें।
स्ट्रांग रूम का जायजा
कलेक्टर श्री बुद्धेश कुमार वैद्य, पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला ने बासौदा विधानसभा क्षेत्र के स्ट्रांग रूम में किए गए प्रबंधन का जायजा लिया है। पुलिस अधीक्षक श्री शुक्ला ने सुरक्षा के ष्टिकोण से बरती जाने वाली सावधानियों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए हैं। गौरतलब हो की बासौदा विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलों को एलबीएस कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम से ही निर्वाचन सामग्री का वितरण कार्य किया जाएगा और मतदान के उपरांत जिला मुख्यालय पर शासकीय आदर्श महाविद्यालय जाफरखेड़ी में बनाए गए स्ट्रांग रूम में ईव्हीएम मशीने रखी जाएंगे। मतगणना कार्य भी यही संपन्न होगा।