A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरे

चार वाहनों में आपसी टक्कर

सभी लोग बाल बाल बचे

आजमगढ़ बिलरियागंज मार्ग पर श्रीनगर सियरहां पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के क्रॉसिंग सर्विस लेन चौराहे पर बिलरियागंज से आजमगढ़ की तरफ जा रही क्रेटा गाड़ी को बिजरवा की तरफ़ सर्विस लेन से आ रही महिंद्रा xuv300 कार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर UP45AS1445 कार ने स्पीड में क्रेटा गाड़ी को टक्कर मार दी। क्रेटा गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर UP32MA3888 के परखच्चे उड़ गए। महिंद्रा एक्सयूवी 300 कार पकड़ी भोजपुर थाना टांडा जनपद अंबेडकर नगर निवासी गुड्डू मौर्य के बहन के नाम से थी तथा क्रेटा गाड़ी मनोज कुमार राय पुत्र महातम राय निवासी मानपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ के नाम से थी। संजोग बढ़िया रहा की गाड़ी में बैठे सवार लोगों को कोई चोट नहीं आई टक्कर मारने के बाद महिंद्रा एक्सयूवी300 कार ड्राइवर लेकर भागने लगा जिसको घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा पीछा करके 300 मीटर की दूरी पर पकड़ लिया गया। 2 घंटे बाद मौके पर टांडा से उसके परिजन भी पहुंच गए फिर आपस में सुलह समझौता चल ही रहा था कि इसी बीच दूसरी एक स्कॉर्पियो गाड़ी जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर UP50 AL 4750 गाड़ी मालिक का नाम अभिषेक यादव पुत्र ज्यूत यादव निवासी टड़वा मुस्तफाबाद थाना मेहनगर किसी काम से बिलरियागंज से आजमगढ़ की तरफ जा रहा था तब तक सर्विस लेन बिजरवा की तरफ से आ रही स्विफ्ट डिजायर गाड़ी जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर UP54AD 2202 गाड़ी मालिक का नाम रविकांत पुत्र मूलचंद निवासी कमालपुर पोस्ट कोलौरा जनपद मऊ की टक्कर स्कॉर्पियो गाड़ी से हो गई जिससे स्विफ्ट डिजायर का आगे का पूरा हिस्सा खराब हो गया। स्कॉर्पियो द्वारा स्विफ्ट डिजायर गाड़ी को टक्कर मारने के बाद पहले से किनारे खड़ी क्षतिग्रस्त क्रेटा गाड़ी में पीछे से जाकर टक्कर मार दी जिससे क्रेटा गाड़ी का पिछला हिस्सा भी खराब हो गया। बाद में टोचन करके स्विफ्ट डिजायर गाड़ी को गाड़ी मालिक अपने घर लेकर चला गया लेकिन स्कॉर्पियो गाड़ी के मालिक से क्रेटा गाड़ी के मालिक में सुलह समझौता नहीं हो सका जिससे स्कॉर्पियो गाड़ी को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया कुल मिलाकर इन सब घटनाओं का एकमात्र कारण चौराहे पर ब्रेकर का न होना बताया गया। पी डब्लू डी के अधिकारियों से बात करने पर पता चला कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के सर्विस लेन पर ब्रेकर बनवाने का काम यूपीडा का है। जबकि आजमगढ़ से बिलरियागंज वाले मार्ग पर भी अगर चौराहे के पास दोनों साइड हल्का ब्रेकर बना दिया जाए तो शायद दुर्घटनाओं का चांस काम हो जाएगा। ईश्वर की कृपा से इतनी बड़ी दुर्घटना के बाद भी कोई जनहानि नहीं हुई। ब्रेकर को लेकर वहां मौजूद लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त था।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!