उदयपुरा में स्कॉर्पियो जीप पर चलाई गोली कांच फूटा 5 लोग बाल -बाल बचे संवाददाता गोविन्द दुबे उदयपुरा रायसेन। जिले के उदयपुरा तहसील मुख्यालय के ब्लॉक ऑफिस में दोपहर करीब 2 बजे एक स्कॉर्पियो जीप पर अज्ञात लोगों ने गोली चला दी। जिससे काफी देर तक अफरातफरी मची रही। इसमें बैठे सवा सवार पांच लोग बाल-बाल बच गए सूचना मिलने पर उदयपुरा के थाना प्रभारी हरिओम अस्ताया पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्कॉर्पियो जीप के कांच के पास 12 बोर बंदूक से चली गोली का खोखा बरामद किया है । जिस स्कॉर्पियो जीप पर पीछे से फायर हुआ । उसका नंबर एमपी 04 सीजी -5004 है। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच किसी मामले को लेकर झगड़ा हुआ है। पुलिस इस झगड़े के बाद वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज सबूत के तौर पर खंगाल रही है । इस घटना के बाद एक पक्ष थाने पहुंच गया। एसपी विकाश कुमार शाहवाल ने बताया कि जीप पर फायर हुआ है । सीसीटीवी कैमरे के आधार पर विवेचना की जा रही है। इधर शुक्रवार को दोपहर फरियादी महगवां सुल्तानगंज निवासी शिवराम दांगी की रिपोर्ट पर आरोपी पवन सिंह राजपूत पिता वीरेंद्र सिंह राजपूत उसका भाई रूपेंद्र सिंह राजपूत, कटप्पा राजपूत, तेज सिंह, सुरेश कुशवाहा वगैरह के खिलाफ भादवि की धारा 307 बलवा की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। बताया जाता है कि यह सभी आरोपी पूर्व मंत्री सिलवानी विधायकके रिश्तेदार हैं।