A2Z सभी खबर सभी जिले की

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सडक सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

अलीगढ़ न्यूज़

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

माह जून में सड़क दुर्घटनाओं एवं मृतकों की संख्या में वृद्धि पर जताई कड़ी नाराजगी

Related Articles

ब्लैक स्पॉट से इतर संभावित दुर्घटना वाले स्थानों पर सुरक्षात्मक प्रबंध करने के दिए निर्देश

विद्यालयों में सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं
-संजीव रंजन, डीएम

अलीगढ़ 21 जुलाई 2025  जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। समीक्षा के दौरान जून 2024 के सापेक्ष 2025 में 72 के सापेक्ष 103 सड़क दुर्घटनाएं एवं 38 के सापेक्ष 63 मृतकों की संख्या पाए जाने पर डीएम ने नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि हाईवे एवं अन्य दुर्घटना बाहुल्य ऐसे स्पॉट जो कि किसी कारणवश ब्लैक स्पॉट में शामिल नहीं है उन स्थानों पर प्राथमिकता से सभी सुरक्षात्मक प्रबंध किए जाएं। उन्होंने कहा कि अधिकारी सड़कों का भ्रमण कर भविष्य की संभावित दुर्घटना वाले स्थानों पर पूर्व से ही सुरक्षात्मक प्रबंध करें ताकि आकस्मिक सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। उन्होंने सघन अभियान चलाते हुए सभी पेट्रोल पंप के आसपास सुरक्षात्मक उपायों के साथ ही अवैध कट को बंद कराए जाने एवं उनकी एंट्री व एक्जिट प्वाइंट को दुरूस्त कराए जाने के भी निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सूत मिल चौराहे पर जाम की समस्या के दृष्टिगत एआरएम रोडवेज को बसों का बस अड्डे के अंदर से ही संचालन कराए जाने के कड़े निर्देश दिए ताकि सुचारु यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। ब्लैक स्पॉट्स पर सुधारात्मक कार्यों की समीक्षा में बताया 09 में से 06 ब्लैक स्पॉट पर सुधारात्मक कार्य कराए जा चुके हैं 01 पर कार्य चल रहा है और 02 को आगामी कार्ययोजना में शामिल किया गया है। एडीए द्वारा अवगत कराया गया है शहर के 103 मैरिज होम्स, बैंक्वेट हॉल्स व रेस्टोरेंट्स में पार्किंग व्यवस्था न होने को गंभीरता से लेते हुए नोटिस जारी करने के साथ ही 13 मैरिज होम में पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई है। डीएम ने सूची उपलब्ध कराने के साथ ही अवशेष पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि 01 जुलाई से विद्यालय संचालित हैं ऐसे में विद्यालयों में सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराए जाएं।
बैठक में एडीएम प्रशासन पंकज कुमार, एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट समेत सड़क सुरक्षा से जुड़े सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन सहायक अभियंत पीडब्लूडी पंकज कुमार सिंह चौहान द्वारा किया गया

Back to top button
error: Content is protected !!