
आज यानी शुक्रवार को बिहार स्थापना दिवस मनाने के लिए कैमुर जिला प्रशासन द्वारा पुरी तैयारियां कर लिया गया है बिहार दिवस के औसर पर कैमुर जिले में बिभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम का सुची जारी कर दिया गया है जिसमें प्रभात फेरी प्रातः सुबह 7: बजे निकाली जाएगी वहीं क्विज़ प्रतीयोगता 11: 30 आयोजित किया जाएगा वहीं डी एम का आगमन 6: बजे शाम होगा और कार्यक्रम का उद्घाटन 6:5 बजे संध्या में होगा इस के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा