
कोरिया – राष्ट्रीय महासचिव एवं भरतपुर सोनहत विधायक प्रत्याशी श्याम सिंह मरकाम बिहार के बक्सर में चल रहे गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन के 3 दिवसीय राष्ट्रीय सम्मलेन में बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुए साथ में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पाली तानाखार विधायक तुलेश्वर सिंह मरकाम भी मौजूद रहे बिहार के बक्सर जिले में 3 दिवसीय गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन का राष्ट्रीय अधिवेशन (सम्मेलन ) चल रहा था जिसमें 17 जून 2024 को शामिल हुए।
अपने सरल स्वभाव और मृदुभासी के लिए विख्यात श्याम सिंह मरकाम आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैँ आपको बता दें की सन 1996 बैच में उन्होंने राज्य प्रशानिक सिविल सेवा की परीक्षा पास की थी लेकिन उन्होंने नौकरी जॉइन नहीं की गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के फाउंडर स्व. दादा हिरा सिंह मरकाम के साथ चल पड़े और आज लगभग 28 सालों से क्षेत्र का भ्रमण करके आदिवासियों के हक़ की लड़ाई लड़ी चाहे वो आरक्षण का मुद्दा हो या जल जंगल ज़मीन का मुद्दा हो सभी के लिए कई बड़े – बड़े प्रदेश स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक आंदोलन जिससे आज उनकी पुरे भारत वर्ष में एक अलग पहचान है।