
श्रीगंगानगर। (


राकेश घिंटाला)किसानों की ओर से गंगनहर में पूरा पानी देने की मांग को लेकर गंगासिंह चौक पर महापड़ाव आरंभ हो चुका है। विभिन्न क्षेत्रों से किसानों के जत्थे पर्व स्थल पर पहुंच रहे हैं। किसानों के नेताओं के साथ कांग्रेस नेता भी पड़ाव पर नजर आ रहे हैं।
महापड़ाव पर बीच बीच में किसान एकता के नारे लग रहे हैं। ज्ञात रहे कि इन दिनों पंजाब में धान की बिजाई के कारण पंजाब की ओर से गंगनहर में पूरा पानी नहीं दिया जाता। इस कारण हर साल किसानों को आंदोलन करना पड़ता है।
महापड़ाव के मद्देनजर प्रशासन ने पुलिस का व्यापक जाप्ता लगाया हैं। अनेक पुलिस अधिकारी विभिन्न स्थानों पर तैनात है।