A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशप्रताप गढ़

झाड़ी में मिला अधेड़ का शव, हडकम्प

झाड़ी में मिला अधेड़ का शव, हडकम्प

लालगंज, प्रतापगढ़। संदिग्ध परिस्थितियों में झाड़ी में अधेड़ का शव मिलने से शुक्रवार को हडकंप मच गया। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लिया। परिजनों को भी जानकारी हुई तो वह घटनास्थल पर पहुंचे। लालगंज कोतवाली के देवापुर चौखड़ के स्व. रामफेर का पुत्र बजरंगी उर्फ बुद्धू वर्मा 50 कबाड़ बीनने का कार्य करता था। बीती इक्कीस जून को वह घर से निकला तो देर रात तक वापस नहीं लौटा। परिजनो ने उसकी तलाश करने के बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने चौबीस जून को मृतक की गुमशुदगी उसके भतीजे लवकुश उर्फ भुलई की तहरीर पर दर्ज कर लिया। शुक्रवार को दिन में झाडी से तेज दुर्गन्ध उठी तो आसपास के लोग परेशान हो उठे। कुछ लोग वहां पहुंचे तो एक शव मिला। शव से दुर्गन्ध देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गुमशुदगी के आधार पर मृतक के परिजनों को शव की शिनाख्त के लिए बुलाया। मृतक का भतीजा लवकुश पहुंचा तो शव देखकर रोने बिलखने लगा। पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पीएम के लिए भेजवाया। मृतक कई वर्षो से अपने भतीजे के साथ रहा करता था। मंदबुद्धि के साथ वह नशे का भी आदी बताया गया। पुलिस का कहना है कि मनोरोगी होने के कारण वह घर नहीं पहुंच सका। प्रभारी निरीक्षक नीरज यादव का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का पता चल सकेगा। जरूरी हुआ तो मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!