पं.के.सी.शर्मा उत्कृष्ट विद्यालय में अमृत भारत स्टेशन अंतर्गत भाषण, निबंध प्रतियोगिता आयोजित

आरिफ सौदागर, सागर/खुरई। नगर की शास. पं. के.सी. शर्मा उत्कृष्ट विद्यालय में अमृत भारत स्टेशन फाउंडेशन 2023-24 की योजनांतर्गत विद्यालय में रेल एवं भारत के विकास विषय पर निबंध लेखन एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित हुई। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु.पलक साहू ग्यारहवीं वर्ग डी, ऋषिका राय ग्यारहवीं वर्ग डी द्वितीय स्थान एवं नंदनी दांगी ग्यारहवीं वर्ग ए तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण में शुभ्रांशु सोनी प्रथम नवमी ए, द्वितीय स्थान अमन अहिरवार नवमी बी एवं रोशनी अहिरवार ग्यारहवीं बी, ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नोडल अधिकारी न प्रतियोगिता प्रभारी डॉ विनोद राय ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन फाउंडेशन योजना की शुरुआत वर्ष 2023 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की गई थी। जिसमें भारतीय रेलवे बोर्ड द्वारा देश के सभी रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण करने के लिए की गई है संपूर्ण भारत देश में 1000 से अधिक प्रमुख छोटी रेलवे स्टेशनों का इस योजना के माध्यम से आधुनिकीकरण पूरा किया जाएगा। भारतीय रेलवे का इतिहास 170 साल पुराना है भारत देश में 16 अप्रैल 1853 में शुरू हुई थी। जो पहली ट्रेन बंबई के बोरीबंदर से लेकर ठाणे के बीच चली थी। इस अवसर पर विद्यालय प्रभारी प्राचार्य रविकांत असाटी, डीएस श्रीवास्तव, सत्यम खरे एवं नरसिंह मीना रेलवे मुख्य कर्मचारी कल्याण निरीक्षक सागर उपस्थित रहे।