
रिपोर्ट अतुल शुक्ला
हरदोई हरपालपुर,। अरवल थाना क्षेत्र में बाइक सवार दोस्तो पर आपस में लड़ रहे सांडो में से एक ने हमला बोल दिया हमले में दोनो दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनो को सामुदायिक स्वस्थ केन्द्र हरपालपुर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया। दूसरे को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है ।हरपालपुर कस्बा निवासी शिवम 26 पलिया तिरहा पर मिठाई की दुकान चलता था। उसके दोस्त हरपालपुर कस्बा निवासी रंजित 25 के ताऊ के पुत्र का तिलक अरवल थाना क्षेत्र के बरान गांव में था। शिवम और रंजित बाइक से बरान गए थे। तिलक में शामिल हो कर वापस घर जाते समय परचोली गांव के पास सड़क पर दो सांड लड़ रहे थे । इस पर बाइक चला रहे थे शिवम ने बाइक रोक दी ।इसी बीच इनमे से एक सांड ने शिवम और रंजित पर हमला बोल दिया।दोनो के पेट पर सीग से बार कर दिया और कई बार उठाके पटक दिया।घटना की जानकारी पर परिजन मौके पर पहुंच गए।दोनो को सामुदायिक स्वस्थ केन्द्र हरपालपुर पहुंचाया जहा चिकित्सकों ने शिवम को मृत घोषित कर दिया ।और रंजित की हालत गंभीर बताते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस संबंध अरवल थानाध्यक्ष सोम पाल गंगवार ने बताया शव को पोस्टमस्टम के लिए भेज दिया गया है। उधर लोगों ने कहा कि सड़कों पर सांडो का आतंक आए दिन बढ़ता जा रहा हैं ।और राहगीर घायल हो रहे है। प्रशासन भी इसको नजर अंदाज कर रहा है। परजनो में शोक की