Uncategorized

सांसद की अध्‍यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित —

क्षेत्रीय सांसद डॉ.के.पी.यादव की अध्‍यक्षता में शनिवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्‍ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री अजय प्रताप सिंह यादव,चंदेरी विधायक श्री जगन्‍नाथ सिंह रघुवंशी, कलेक्‍टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी,पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौड़,मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ.नेहा जैन,प्रभारी जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रंजना भदौरिया सहित जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बैठक में सांसद डॉ.यादव ने निर्देश दिए कि यातायात नियमों के पालन के लिए जिले में जनजागरूक अभियान चलाया जाए। इस कार्य हेतु प्रमुख जगहों पर बैनर,पोस्‍टर, होर्डिंग लगाये जाए। जिससे आमजन को यातायात नियमों की जानकारी उपलब्‍ध हो सके। साथ ही स्‍कूल,कॉलेजों में भी जागरूकता अभियान चलाये जाने के निर्देश दिए। उन्‍होंने कहा कि शहर की प्रमुख सड़कों पर सां‍केतिक बोर्ड लगाकर होने वाले हादसों को रोके जाने का प्रयास किया जाए। उन्‍होंने अशोकनगर शहर में पार्किंग के लिए जगह चिन्हित एवं अतिक्रमण हटाये जाने के निर्देश दिए संबंधित अधिकारियों को दिए।

बैठक में पीडब्‍ल्‍यूडी विभाग द्वारा रोड़ों पर सांकेतिक बोर्ड लगाये जाने,ब्‍लैक स्‍पॉट के संबंध में सुधार कार्य एवं निगरानी,मंडी शिफ्ट करने से यातायात व्‍यवस्‍था में सुधार,जिले में आवारा पशु रोड़ पर बैठे जाने के कारण जमा व दुर्घटनाओं की संभावना,सड़क किनारे वायपास पर ट्रकों को खड़ा करना प्रतिबंधित,शहर में पार्किंग हेतु स्‍थान सुनिश्चित किये जाने,शहर के मुख्‍य मार्गो एवं चौराहों से अतिक्रमण हटाने,शहर को जोडने वाली सभी रोडों पर स्‍पीड लिमिट के संकेतक लगाये जाने,चंदेरी से थूबोन मार्ग पर स्‍पीड ब्रेकर एवं स्‍पीड लिमिट के संकेतक लगाये जाना एवं दुर्घटना रोकने के उपाए,मंडी में आने वाले ट्रेक्‍टर ट्राली एवं वाहनों पर रेडियम लगाने मंडी सचिव को निर्देश,अंडरपास के दोनों अस्‍पताल तिराहा,मिलन तिराहा पर अतिक्रमण हटाये जाना एवं कचनार तिराहा(पठार रोड़) पर चौड़ीकरण हेतु विस्‍तृत चर्चा कर आवश्‍यक निर्देश दिए गए।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!