Uncategorized

हाईवे पर भोर में यात्रियों से भरी बस बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पलटी , एक की मौत , कई घायल

:-प्रयागराज जनपद के हंडिया थाना क्षेत्र के रसाल गांव में हाईवे पर बाइक सवार को बचाने के चक्कर में दिल्ली से झारखंड जा रही यात्रियों से भरी बस शनिवार को सुबह करीब 5:30 बजे पलट गई, बस में सवार डेढ़ दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। इसमें छह की हालत गंभीर बताई जा रही है।

बस नंबर बीआर 06 पीडी 377 1 जो निरंजन सहाय दिल्ली से बिहार जा रही थी, जिसमें 70 यात्री सवार थे। हंडिया थाना क्षेत्र के रसार गांव के सामने हाईवे पर उर्मिला डिग्री कॉलेज के सामने आए दो मोटरसाइकिल सवारों को बचाने में बस पलट गई। हादसे में डेढ़ दर्जन से अधिक यात्रियों को चोटे आई हैं, जिसमें छह लोगों की हालत चिंताजनक है। घायल देवेंद्र विश्वकर्मा (35) पुत्र लाल बहादुर निवासी ग्राम अरई, मिथिलेश विश्वकर्मा निवासी ग्राम अरई , वीरेंद्र यादव पुत्र विजय बहादुर निवासी ग्राम रिखीपुर यह सभी थाना हंडिया के रहने वाले हैं जो बाइक पर सवार थे।

 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी से देवेंद्र विश्वकर्मा उर्फ साहब की मौत हो गई साहब के तीन बच्चे हैं। मौत की खबर से परिवार में हाहाकार मचा हुआ है। देवेंद्र और मिथलेश दोनों चचेरे भाई थे , दोनों एक ही साथ ब्लॉक की ठेकेदारी करते थे। मिथिलेश विश्वकर्मा की स्थिति नाजुक बताई गई है, जिसको प्रयागराज के निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।

Related Articles

 

बस में सवार संजय यादव (32) पुत्र महेंद्र यादव निवासी सौरभ नंदगंज जिला गाजीपुर, निरंजन साह पुत्र रामदेव निवासी ग्राम जगतपुर थाना डुमरिया जिला गया बिहार,.रोहित सिंह पुत्र विजय सिंह निवासी ग्राम मझगवां थाना जलालपुर जिला जौनपुर गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इन्हें उपचार के लिए सीएचसी ऊपरदहां से स्वरूप रानी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!