
- धार जिला ब्युरो गोपाल रावडिया मारु की रिपोर्ट
बरखेड़ा। जब कि सी की प्रबल पुण्यवानी होती है, तब कहीं जाकर व्यक्ति को तीर्थ यात्रा करने का सुअवसर मिलता है और यात्रा करने के बाद वह स्वयं को धन्य मानता है। शास्त्र में उल्लेखित अनुसार कहा जाता है कि तीर्थ यात्रा करने से धर्म के प्रति आस्था में अभिवृद्धि होती है। निरोगी काया होने के साथ जीवन काल में हुए पापों का प्रायश्चित कर पाप भी धूल जाते हैं। इसी प्रेरणादायी उपदेश को दृष्टिगत रखते हुए तीर्थ यात्रा निकाली जाती है। यहां नगर सहित सरदारपुर तहसील के आसपास के कई गांवों के तीर्थ यात्रियों का दल 29 अप्रैल सोमवार को बरखेड़ा से यात्री भेरुलाल चौधरी, भेरुलाल नागोरा आदि शामिल हैं। श्रद्धालुओं ने गांव के मंदिरों में दर्शन किया उसके बाद यात्री बस रवाना हुई। यात्री देश के विभिन्न प्रदेशों में पहुंचकर देवदर्शन करेंगे। इसमें बद्री विशाल, गंगोत्री,यमनोत्री सहित विभिन्न दर्शनीय स्थल के दर्शन व पवित्र नदी में यात्री स्नान करने का लाभ लेंगे। यात्रा करीब 30 दिन की होगी। यात्री अपने घर एक माह में लौटेंगे। यात्रियों का ढोल-ढमाके के साथ ग्रामीणों ने चल समारोह निकालकर स्वागत किया तथा यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी।