A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

राजस्थान के 4 हजार पेट्रोल पंप बंद

वैट घटाने की मांग, जयपुर सहित कई शहरों में लोग परेशान; पड़ोसी राज्यों में तेल भरवाने जा रहे*

*जयपुर/जोधपुर*

सुबह से ही प्रदेश के अधिकतर जिलों में पेट्रोल-डीजल की ब्रिकी बंद है। इसमें जयपुर, कोटा, उदयपुर जैसे बड़े जिले शामिल हैं।
राजस्थान पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के आह्वान पर रविवार (10 मार्च) को सुबह 6 बजे से प्रदेश के पेट्रोल पंपों पर हड़ताल शुरू हो गई है। पेट्रोल-डीजल पर वैट (वैल्यू एडेड टैक्स) की दरों में कमी की मांग को लेकर ये हड़ताल की जा रही है। हड़ताल 12 मार्च (सुबह 6 बजे) तक जारी रहेगी।

हालांकि, कई जिलों के पेट्रोल पंप संचालक हड़ताल में शामिल नहीं हुए। जोधपुर, कोटा, भीलवाड़ा, अजमेर, जैसलमेर में पेट्रोल पंप खुले हैं।

वहीं, सीकर में केवल एक दिन की हड़ताल है। बंद पेट्रोल पंपों पर इमरजेंसी सर्विस से जुड़े वाहनों को छोड़कर किसी भी वाहन में डीजल और पेट्रोल नहीं भरा जा रहा।

Related Articles

जयपुर सहित इंटर स्टेट बॉर्डर वाले जिलों में हड़ताल का अधिक असर है। यहां से लोग यूपी, हरियाणा में पेट्रोल-डीजल भरवाने जा रहे हैं।

लाइव अपडेट्स
24 मिनट पहले

सितंबर में हड़ताल के बाद गठित हुई थी कमेटी
राजस्थान पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने 13, 14 और 15 सितंबर को भी हड़ताल कर सरकार से वैट में कटौती की मांग की थी।
सरकार ने कमेटी का गठन कर पेट्रोल पंप की हड़ताल को खत्म करवा दिया था। हालांकि, इस दौरान एसोसिएशन में एकमत नहीं होने के कारण कई शहरों में पेट्रोल पंप खुले भी थे।
ऐसा ही कुछ आज से शुरू हुई हड़ताल में भी देखने को मिल रहा है। प्रदेश के 5 से ज्यादा शहरों के पेट्रोल पंप संचालक इस हड़ताल से बाहर हैं।
37 मिनट पहले

जयपुर से दैनिक भास्कर रिपोर्टर शिवम ठाकुर
10:06 AM
10 मार्च 2024

पेट्रोल पर 31 रुपए प्रति लीटर से ज्यादा वैट वसूल रहे

09:32 AM
10 मार्च 2024

पाली से दैनिक भास्कर रिपोर्टर ओम टेलर
09:00 AM
10 मार्च 2024

पड़ोसी राज्यों में जाने को मजबूर लोग
भरतपुर के रुपवास में रविवार सुबह पेट्रोल भरवाने पहुंचे लोगों को मायूम लौटना पड़ा।
भरतपुर के रुपवास में रविवार सुबह पेट्रोल भरवाने पहुंचे लोगों को मायूम लौटना पड़ा।
भरतपुर सहित दूसरे इंटर स्टेट बॉर्डर वाले जिलों से लोग यूपी व हरियाणा में तेल लेने के लिए जा रहे हैं।

08:06 AM
10 मार्च 2024

चित्तौड़ में 4 घंटे की हड़ताल
चित्तौड़गढ़ में लगभग 115 पेट्रोल पंप है जो सिर्फ चार घंटे के लिए सुबह 6 से 10 बजे तक बंद रहेंगे।
चित्तौड़गढ़ में लगभग 115 पेट्रोल पंप है जो सिर्फ चार घंटे के लिए सुबह 6 से 10 बजे तक बंद रहेंगे।
08:03 AM
10 मार्च 2024

जोधपुर में खुले हैं पंप, बॉर्डर वाले जिलों में असर अधिक
प्रदेशभर में हो रही हड़ताल का असर जोधपुर में नहीं है। जोधपुर पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि राजस्थान में बढ़े हुए वैट को कम करने के लिए लम्बे समय से मांग की जा रही है। लेकिन अभी तक किसी ने सुनवाई नहीं की।
राजस्थान में पेट्रोल पर 31.04 प्रतिशत वैट है। इसी तरह डीजल पर 19.30 प्रतिशत वैट है। प्रदेश के पड़ोसी राज्यों में डीजल और पेट्रोल सस्ता बिक रहा है।
इसका सबसे ज्यादा असर हरियाणा, गुजरात की सीमा से सटे जिलों में हैं। वैट कम होने से ज्यादातर वाहनों दूसरे स्टेट से डीजल और पेट्रोल भरवा रहे हैं। ऐसे में स्थानीय पंप को काफी नुकसान हो रहा है।
06:25 AM
10 मार्च 2024

4 हजार से ज्यादा पंप बंद रहने का दावा
प्रदेशभर के पेट्रोल पंप संचालक 11 मार्च को जयपुर में सचिवालय का घेराव भी करेंगे। ताकि अपनी मांग को सरकार तक पहुंचा सकें।
भाटी ने बताया कि प्रदेश में लगभग 5800 पेट्रोल पंप हैं। हड़ताल के दौरान जयपुर, सीकर, पाली, श्रीगंगानगर सहित कई जिलों के 4000 से ज्यादा पंप बंद रहेंगे।
बढ़े हुए वैट की वजह से पेट्रोल पंप संचालकों को लगातार घाटा हो रहा है। पिछले 7 साल से डीलर्स के कमीशन में बढ़ोतरी नहीं की गई है। इसकी वजह से राजस्थान में ज्यादातर पेट्रोल पंप बंद होने की कगार पर पहुंच गए हैं।
06:25 AM
10 मार्च 2024

महंगा तेल बेचना मुश्किल
जयपुर पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष लादू सिंह ने कहा- डीलर्स के कमीशन में बढ़ोतरी की जानी चाहिए।
इसके साथ ही तेल कंपनियों की ओर से हम पर हाई स्पीड पेट्रोल और ऑयल खरीदने का दबाव नहीं बनाया जाना चाहिए। जनता सामान्य पेट्रोल खरीदना पसंद करती है। ऐसे में महंगा तेल बेचना मुश्किल हो जाता है।
06:24 AM
10 मार्च 2024

जयपुर में ये पंप खुले रहेंगे
हिंदुस्तान पेट्रोलियम, दौलतपुरा चंदवाजी रोड
हिंदुस्तान पेट्रोलियम, अजमेर पुलिया के पास जैकब रोड के कोने पर
इंडियन ऑयल, मानसरोवर तिब्बती मार्केट के पास
इंडियन ऑयल, सेंट्रल जेल के सामने
भारत पेट्रोलियम, सहकार मार्ग 22 गोदाम सर्किल
भारत पेट्रोलियम, जगतपुरा और सीतापुरा
06:24 AM
10 मार्च 2024

जयपुर शहर में शनिवार शाम पेट्रोल पंपों पर काफी भीड़ रही
ये जयपुर के रामगढ़ मोड स्थित पेट्रोल पंप का फोटो है। हड़ताल के कारण शनिवार रात को ही वाहन चालक गाड़ियों में पेट्रोल भरवाने पहुंच गए।
ये जयपुर के रामगढ़ मोड स्थित पेट्रोल पंप का फोटो है। हड़ताल के कारण शनिवार रात को ही वाहन चालक गाड़ियों में पेट्रोल भरवाने पहुंच गए।
06:23 AM
10 मार्च 2024

इन जिलों में खुले हैं पेट्रोल पंप
कोटा में पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन में आम सहमति नहीं बनी है। इस कारण तीनों सरकारी कंपनियों के पंप खुले हैं।
भीलवाड़ा पेट्रोलियम डीलर्स सोसायटी के अध्यक्ष जाकिर हुसैन ने बताया कि पेट्रोल पंप खुले हैं।
जैसलमेर में भी तक पेट्रोल पंप वालों की हड़ताल को लेकर सहमति नहीं बनी है। पेट्रोल पंप खुले हैं।
06:22 AM
10 मार्च 2024

अजमेर में पेट्रोल पंपों पर शाम को रखेंगे अंधेरा
अजमेर पेट्रोल पंप एसोसएिशन के अध्यक्ष अशोक जयसिंघानी ने बताया कि वैट कम करने और कमीशन बढ़ाने की मांग को लेकर अजमेर के डीलर इतना थक चुके हैं कि विरोध में शामिल नहीं हो रहे।
स्थानीय स्तर पर विरोध के लिए 10 और 11 मार्च की शाम सात बजे से नौ बजे तक पंप पर अंधेरा रखेंगे। 11 मार्च को कुछ पंप संचालक मिलकर कलेक्ट्रेट पर मौन रखकर विरोध दर्ज कराएंगे

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!