
चार आरोपियों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट व तोड़फोड़ का मुकदमा
लालगंज, प्रतापगढ़। कोतवाली पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट तथा गालीगलौज एवं धमकी व तोड़फोड़ का केस दर्ज किया है। लालगंज कोतवाली के दीना सिंह का पुरवा निवासी रामदास के पुत्र अर्जुन कोरी ने पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा है कि सत्रह अप्रैल को गांव के रामसेवक पुत्र ननकू, नीरज व कुलदीप तथा अमरजीत एक राय होकर दरवाजे पर आ धमके। आरोपियों ने पीड़ित को गाली देते हुए मारापीटा है। शोर मचाते पीड़ित घर में घुस गया तो आरोपी वहां भी पहुंचकर उसे मारपीटकर चुटहिल कर दिए। आरोपियों ने पीड़ित की दीवाल गिरा दी तथा घरेलू सामान तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया। लोगों को जुटता देख आरोपी जानलेवा धमकी देते चले गए। तहरीर के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार की रात आरोपी रामसेवक समेत चार के खिलाफ केस दर्ज किया है।