
सिद्धार्थनगर. जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने तहसील शोहरतगढ़ एवं विकास खण्ड कार्यालय शोहरतगढ़ का निरीक्षण किया। तहसील शोहरतगढ़ के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा पूर्ति निरीक्षक कक्ष में शिकायत रजिस्टर को देखा गया। जिलाधिकारी द्वारा राशन कार्ड धारकों के फीडिंग के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी तथा कार्यालय में साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस रजिस्टर, जन सुनवाई रजिस्टर, मत्स्य पट्टा रजिस्टर, अभिलेखागार, संग्रह अभिलेखागार, तहसीलदार कोर्ट आदि पटलों का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया कि सबसे ज्यादा राजस्व के बकायेदारों की सूची सूचना पट्ट पर चस्पा करायें। अमीनों के द्वारा आर0सी0 की वसूली करायें, इसके साथ ही साथ कोर्ट के केस समय से निस्तारण कराये। तहसील परिसर एवं कार्यालय में साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। कार्यालय में समय से बैठकर जनता की समस्याओं का निराकरण कराये। इसके पश्चात विकास खण्ड कार्यालय शोहरतगढ़ का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा उपस्थिति रजिस्टर, राज्य वित्त एवं मनरेगा सेल आदि सभी पटलों को देखा गया। जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि किसी भी प्रकार की वित्तीय अनियमितता न होने पाये। कार्यालय में समय से उपस्थित होकर जनसुनवाई करें। कार्यालय एवं विकास खण्ड परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था व पत्रावलियों की रख-रखाव सही ढंग से कराये। आई.जी.आर.एस. रजिस्टर को देखा गया एवं समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारित कराने का निर्देश दिया। मौके पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर, उपजिलाधिकारी शोहरतगढ़ कर्मेन्द्र कुमार, तहसीलदार शोहरतगढ़, खण्ड विकास अधिकारी शोहरतगढ़ ओम प्रकाश गुप्ता व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।