निःशुल्क स्वास्थ्य मेगा शिविर का किया गया आयोजन
स्वास्थ्य शिविर में लाभ के लिए भारी संख्या में पहुँचे क्षेत्रवासी

सिद्धार्थनगर. गुरु गोरक्षनाथ की स्मृति में रघुवर प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज तेतरी बाजार में निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा मेगा शिविर का किया गया आयोजन। नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन, सेवा भारती, सीमा जागरण मंच, विद्या भारती, एकल अभियान, बनवासी कल्याण आश्रम व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संयुक्त तत्वाधान में स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन। कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक सुभाष जी भाई साहब ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। उन्होंने कहा जब सबका स्वास्थ्य ठीक रहेगा तभी भारत स्वस्थ रहेगा और तब पूरी दुनिया स्वस्थ रहेगी। एक-एक व्यक्ति सुखी होने से भारत सुखी होगा और भारत सुखी होगा तो पूरी दुनिया सुखी होगी। हमारे पुरुखो का संकल्प है सभी सुखी हो, सभी निरोगी हों, कोई दुःखी न हो सबका कल्याण हो। चिकित्सकों व छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अच्छा चिकित्सक बनकर कुछ अच्छा करने के लिए चिंतन करें। उत्तर प्रदेश के राज्य सूचना आयुक्त नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बतौर कार्यक्रम मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के मेगा शिविर के आयोजन से लोगों को सेहत ठीक करने की आदत पड़ेगी। आज बहुत बड़ा वर्ग है जो स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित है ऐसी योजनाएँ उन सभी के लिए मील का पत्थर साबित होगी। आयोजित स्वास्थ्य शिविर में बाबा राघव राघव दास मेडिकल कॉलेज गोरखपुर एम्स गोरखपुर, चिकित्सा विज्ञान संस्थान काशी हिंदू विश्वविद्यालय, किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय लखनऊ, राम मनोहर लोहिया संस्थान लखनऊ, संजय गाँधी पीजीआई लखनऊ, मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थनगर, देवरिया, बस्ती आजमगढ़ व गाजीपुर समेत 36 मेडिकल कॉलेजों से 465 चिकित्सकों में महिला रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ व वरिष्ठ सर्जन मौजूद रहे। मेगा शिविर में लगभग 1755 मरीजों की चिकित्सा व बीमारियों की जाँच कर निशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। इसके पूर्व 9 व 10 फरवरी को विकास खंड लोटन, बर्डपुर, शोहरतगढ़, बढ़नी के 24 स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 4336 मरीज का जाँच कर दवाइयों का वितरण किया गया। शिविर के आयोजन में सहयोग करने वाले डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर डॉ० प्रभात पांडेय सचिव एन० एम० ओ० उत्तर प्रदेश, डॉ० विवेक ,डॉ० विकल, डॉ० अजय, डॉ० चंद्रभूषण पांडेय, डॉ० नेहा जायसवाल, डॉ० संजय शर्मा, डॉ० आशीष शर्मा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक दीनानाथ भाई साहब, विभाग कार्यवाह शिव मूर्ति, जिला प्रचारक वीरेंद्र, डॉ० चंद्रेश उपाध्याय, डॉ० विमल द्विवेदी, राजदेव, शम्भू नाथ गुप्ता, शिवेंद्र सिंह, अविनाश जायसवाल, मनोज शर्मा, अभिषेक त्रिपाठी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्याम बिहारी जायसवाल, डॉ० मयंक कुशवाहा, देवी प्रसाद आदि की उपस्थिति रही।