
अंबेडकर नगर* 15 अप्रैल 2024।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 16 मार्च 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की घोषणा के उपरांत जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह की उपस्थित में मतदान कार्मिकों के पहले चरण का रेंडमाइजेशन कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में किया गया। इस दौरान ईपीडीएस सॉफ्टवेयर पर कार्मिकों के फीड डाटा के अनुसार पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय व तृतीय के रूप में चिन्हित किए गये कर्मचारियों का मिलान परीक्षण किया। उन्होंने बताया कि रेंडमाइजेशन के बाद जिन कर्मचारियों की ड्यूटी चुनाव में लगी है, उनके पहले चरण के प्रशिक्षण का कार्य शुरू हो जाएगा। पहले चरण का प्रशिक्षण पूरा होने के बाद दूसरे चरण का रेंडमाइजेशन कर फिर से कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस दौरान मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता, उप जिलाधिकारी अकबरपुर, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, डीसी मनरेगा, जिला सूचना अधिकारी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी,जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।