उत्तर प्रदेशकुशीनगर

फर्जीवाड़ा से दहल उठा शिवपुर बुजुर्ग नूरी टोला

कसया थाना के अंतर्गत शिवपुर बुजुर्ग नूरी टोला में खूनखार अपराधी सरवर आलम पुत्र जाकिर हुसैन के विरुद्ध कुशीनगर के विभिन्न थानों में विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हैं। करीब करीब नव माह पूर्व दिनांक 24/06/2023 को शिवपुर बुजुर्ग नूरी टोला के एक व्यक्ति को चाकू मारने के जुर्म में स्थानीय थाने में मुकदमा अ0स0 548/2023 धारा 147/323/324/307 IPC के तहत पंजीकृत कर घर से चार थाने की पुलिस गिरफ्तार कर जिला कारागार देवरिया भेजा गया था। करीब करीब नव माह तक कसया थाना से शिवपुर बुजुर्ग तक गांव में शान्ति का माहौल था। सभी ग्रामीण सुख चैन से जीवन यापन कर रहे थे। जेल से छूटने के बाद। जिस व्यक्ति को चाकू मारा था। सुलह समझौता के लिए धमकी दे रहा था। और ये चायलेंज कर रहा था कि यदि सुलह समझौता नहीं किए तो कोहराम मचा देंगें। जिसके प्रतिषोध में कल दिनांक 22/02/2024/को समय करीब 4: बजे साजिशन संण्यत्र कर अपने चचेरे भाई अनीस अहमद पुत्र आबिद हुसैन को फर्जी चाकू मारने व गोली लगने का आरोप लगाया और अपने चाची रेहाना खातून पत्नी आबिद हुसैन के नाम से माननीय डीआईजी महोदय से लेकर थाना कसया में तहरीर देकर गांव के उक्त जलालुद्दीन समेत करीब करीब दर्जनों सामरान व्यक्तियों के विरुद्ध फर्जी मुकदमा में फंसाने हेतु संण्यत्र कर पुलिस प्रशासन समेत आला अधिकारियों के होश उड़ाते हुए प्रशासन के समय को ना हक बर्बाद किया है। मामले को गंभीरता से यदि नहीं लिया गया तो ग्रामीण प्रशासनिक अधिकारियों तक धरने पर बैठे जायेंगें।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!