A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेनोहरराजस्थानहनुमानगढ़

डेयरी एवम कृषि मेले के पोस्टर का किया विमोचन।

सह प्रभारी दयाराम शीलू रहे मौजूद।

http://डेयरी एवं कृषि मेले के पोस्टर का विमोचन । ( मोहरसिंह ) नोहर,जिला हनुमानगढ़,राजस्थान। रॉयल कैटल ब्रीड एसोसियन द्वारा राजस्थान में पहली बार लगने वाले नेशनल स्तर के डेयरी एव कृषि एक्सपो 2024 का पोस्टर जारी किया गया व एक्सपो के विस्तृत कार्यक्रम की रूपरेखा जारी की गई । इस अवसर पर मौजूद कमेटी के मिडिया प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि यह राजस्थान का सबसे बडा कैटल शो एवं डेयरी और कृषि का एक्सहिबीशन होगा । कार्यक्रम के सह प्रभारी दयाराम शीलू ने बताया कि आगामी एक से तीन दिसम्बर तक गाँव टोपरिया में राष्ट्रीय स्तर का डेयरी एवं कृषि मेले का आयोजन होगा। मेले में देश की डेयरी एवं कृषि से जुडी विभिन्न 200+ कम्पनिया हिस्सा लेगी , साथ में देश के विभिन्न कोनो से 1000 से ज्यादा पशुपालक विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपने पशुओ के साथ हिस्सा लेंगे । इस मेले में पशुपालक एच.एफ,र्सी ,साहीवाल ,थारपारकर ,राठी ,गिर ,मुर्राह एवं ग्रेडेड भेंसो के साथ इस मेले में अपनी पशुओ की सुंदरता का प्रदर्शन करेंगे । इसमें विजेता पशुपालको को आयोजक समिति द्वारा पुरस्कार के तौर पर ट्रैक्टर,तीन बुलेट और मोटरसाइकिल एवं दस लाख के नगद उपहार दिये जायेगे !राजस्थान में इस तरह के मेले का सबसे पहले आयोजन रॉयल कैटल ब्रीड एसोसियन द्वारा करवाया जा रहा है, यह मेला उद्योगों के विशेषज्ञो के साथ किसान एवं पशुपालक को बातचीत एवं सुझाव साझा करने के मंच प्रदान करेंगा । इस मेले में तीन दिनों में लगभग एक लाख किसान एवं पशुपालक विजिट करेंगे जिसको लेकर आयोजक समिति ने विशेष प्रबंध किए है । इस मौके पर मुकेश कुमार , विकास कुमार ,राजवीर कड़वासरा ,सतवीर. कड़वासरा ,दौलतराम गोदारा ,धोलू घासला ,रोहिताश थोरी ,संजय बेनीवाल ,विपुल सिहाग ,कपिल सिहाग ,राकेश कुमार ,अशोक सहु ,अजय राजपूत मौजूद रहे !

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!