
*अवैध नशीली कफ सिरप बरामद कीमती 6800 रुपये।*
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सतना श्री आशुतोष गुप्ता के निर्देशन मे, श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री महेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक योगेन्द्र सिंह परिहार के द्वारा की गई कार्यवाही –
विवरण – दिनांक 13.03.2024 को मुखबिर से सूचना मिली कि, तीन व्यक्ति एक मो.सा. में अवैध रूप से नशीली कफ सिरप बेचने के लिये अमौधा नई बस्ती गिदुरी मैदान सतना मे खडे है सूचना की तस्दीक हेतु तत्काल पुलिस टीम रवाना कर रेड कार्यवाही की गई जो तीन व्यक्ति एक मो.सा. में एक झोले के अंदर 40 शीशी नशीली कफ सिरप ONEREX लिये मिले जिनके विरुद्ध अप.क्र 168/2024 धारा 8/21/22 एनडीपीएस एक्ट व 5/13 म.प्र. ड्रग कंट्रोल एक्ट पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई एवं आरोपीगणो को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पेश किया गया जो न्यायालय द्वारा जेल भेजा गया है ।
गिरफ्तार शुदा आरोपी –
1. मुकेश बहेलिया पिता कमल बहेलिया उम्र 35 साल निवासी पिथौराबाद कोलान बस्ती थाना नागौद जिला सतना (म.प्र.)
2. कान्ता लाल बहेलिया पिता मुक्कीलाल बहेलिया उम्र 25 साल निवासी बाबूपुर डोंगरी थाना उचेहरा जिला सतना
3.अन्नेश बहेलिया पिता मुक्कीलाल बहेलिया उम्र 23 साल निवासी बाबूपुर डोंगरी थाना उचेहरा जिला सतना
जप्त मशरूका – 1. ONEREX कफ सीरप 100ml की कुल 40 नग शिशियां किमती 6,800/- रूपये
2. हीरो स्प्लेंडर मो.सा. क्र. UP64-AA-1753 कुल कीमती 50000/- रुपये
सराहनीय कार्य – निरी0 योगेन्द्र सिंह परिहार , सउनि0 रोहिणी प्रसाद वर्मा, प्रआर. विवेक दुबे, प्रवीण तिवारी, आर. प्रशान्त परौहा, अंकेश मरमठ, शिवम शुक्ला, प्रदुम्न शुक्ला, सूर्यदेव